Bag में क्या- क्या रखते है IITIAN बाबा ?

Recent Viral Video of IITIAN Baba | Things Found in Bag of  IITIAN baba 
 
Bag में क्या- क्या रखते है  IITIAN बाबा ?
Recent Viral Video of IITIAN Baba : महाकुंभ का महत्व इन दिनों जोर-शोर से पूरी दुनिया में छाया  है। पूरी दुनिया से करोड़ों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। महाकुंभ को धार्मिक मेले के साथ ही Indian culture, spirituality और unity  का महासंगम भी कहा गया है। इस बार ये महाकुंभ आयोजन संगम तट पर यानी प्रयागराज में लगा है। 

महाकुंभ को आत्मशुद्धि और मोक्ष का द्वारा माना गया है। माना जाता है कि महाकुंभ भूमि पर खली पांव रखने मात्र से ही इंसान के  पाप धूल जाते हैं। लोग यहाँ दूर दूर से स्नान के लिए आ रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं के according , महाकुंभ स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को मंत्रों का जाप भी करते रहना चाहिए। इस दौरान कई ऐसे साधु संत भी आये है जिनको आपने पहली बार देखा होगा, कोई अपने सर पर कबूतर बैठाये, कोई अनाज उगाए, तो कोई सालो से अपना एक हाथ उप्पर करके खड़ा है, ऐसे कई अतरंगी बाबा आपको महाकुम्भ में मिल जाएंगे, इनमें से कुछ ऐसे भी है जो अच्छे खासे पढ़े लिखे होकर भी अपनी  professional life छोड़कर spirituality की ओर आ गए, इनमें से ही एक है IITIAN बाबा जो कई दिनों से काफी चर्चा  में है उनके कई videos सोशल मीडिया वायरल हो रहे है, जिनमें उनका एक वीडियो इस वक़्त काफी चर्चा में है, जिसमें एक लड़की उनका बैग check करती नज़र आ रही है, तो चलिए जानते है की IITIAN बाबा अपने बैग में क्या क्या रखते है, 


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में लाखों की संख्या में साधू संत है, और ये महाकुम्भ 45 दिनों तक चलेगा,  आपको बता दें कि यहां पर इतने बड़े-बड़े साधु संत आए हैं जिन्हे आज तक कभी देखा तक नहीं गया। लेकिन इस महाकुंभ में काफी सारे लोग वायरल भी हो रहे हैं, जिनमें से एक है IITian बाबा अभय सिंह। 

लगातार अभय सिंह की कोई ना कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। एक और  वायरल हो रही  वीडियो में देखा जा सकता है कि अभय सिंह का एक लड़की झोला चेक कर रही  है जिसमें काफी कुछ निकला है। 

अभय सिंह के इस झोले में बीड़ी, आई पैड, चार्जर, खूब सारे इत्र, इम्युनिटी के लिए नीम और हल्दी के कैप्सूल, nailcutter और सिलाई का सामान भी मिला। अभय सिंह के इस थैले में इतना सारा  सामान देखकर लड़की भी हैरान रह गई थी,  और इस वक़्त लगातरा ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही है, 

अभय सिंह के इस वीडियो  पर 1 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं और इसका सिलसिला लगातार बढ़ रहा है। और इस वीडियो पर लोग comments भी कर रहे है,  एक यूजर लिखता है कि पढ़ा लिखा बाबा है इसलिए शांति से बात कर रहा है गवार होता तो चढ़ जाता है , वही दूसरे user ने लिखा है की reporter बीवी की तरह बर्ताव कर रही है, वही एक और यूजर ने लिखा है ये अप्सरा बाबा की तपस्या भंग करने के लिए आई है, वही कई लोगो को ये भी लग रहा है की रिपोर्टर को बाबा से प्यार हो गया है, एक यूजर ने कमेंट किया है की मैं कह सकता हु की इस लड़की को बाबा जी से प्यार हो गया है. 

इसी के साथ आपको बतादे की  अभय सिंह उर्फ आईआईटी बाबा ने IIT Bombay 2008-2012 बेच से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में graduate किया हैं। उन्होंने spirituality अपनाने के लिए एक शानदार carrier को पीछे छोड़ दिया। हरियाणा के सासरौली गांव से आने वाले बाबा ने शुरुआत में traditional academic path अपनाया। उन्होंने अपनी पढ़ाई में outstanding performance किया और बाद में 36 लाख के yearly package पर कनाडा में काम किया। 

Tags