शरीर के बर्थ मार्क का क्या है मतलब
Aug 11, 2024, 11:47 IST
सनातन धर्म में कितनी सारी बातें हमारे जीवन को लेकर अलग-अलग शास्त्रों में कही गई हैं. हाथों की रेखा से लेकर तलवे के निशान और आंखों के रंग का भी मतलब होता है. साथ ही शरीर के कुछ अंगों पर पाए जाने वाले निशान भी आपको कई संकेत देते हैं. जिसे बर्थ मार्क कहा जाता है और ये कई प्रकार संकेत देते हैं.
जैसे सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के सीने पर बर्थ मार्क होता है वे काफी हंसमुख स्वभाव के होते हैं. ये किसी का भी दिल आसानी जीत लेते हैं। वहीँ किसी के पेट पर कोई बर्थ मार्क है, तो ऐसे लोगों को लालची माना गया है. इन लोगों को कभी संतुष्टी नहीं मिलती है. हमेशा और ज्यादा की भावना बनी रहती है. पर बात जब चेहरे पर बर्थ मार्क की आती है
तो समझते हैं कि यह उनके चेहरे पर धब्बे की तरह है जो सुंदरता को कम करता है लेकिन, ऐसे लोगों को काफी भाग्यशाली माना गया है इन लोगों के पास पैसों की कमी नहीं रहती। वहीँ जिन लोगों के पीठ पर बर्थ मार्क होता है वे काफी खुले विचार के होते हैं और हर किसी से खुलकर बातें करना पसंद करते हैं. साथ ही पैरों पर बर्थ मार्क वाले लोग अपने साथ साथ दूसरों के लिए भी भाग्यशाली होते हैं. इन्हें तरक्की पसंद होती है और इसलिए पैरों पर बर्थ मार्क वाले लोग काफी मेहनती होते हैं.