पटाखे जलाते वक्त जल जाए तो तुरंत क्या करें

 
दिवाली में सभी लोग excitement के साथ ही खूब पटाके जलाते है, ऐसे में कई बार पटाके जलने की वजह से वो जल भी जाते है, अगर ऐसे में  पटाखे जलाते वक्त मामूली सी जलन है तो जले हुए हिस्से पर आप तुरंत ठंडा पानी डालें या अपने हाथ को ठंडा पानी के नीचे रख दे.  ऐसा करने से घाव, सूजन और दर्द का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा जले कटे हिस्से पर रुई का इस्तेमाल करने से बच्चे क्योंकि उस जगह पर रुई चिपक सकती है
जिससे दर्द और जलन बढ़ जाती है. पटाखों को असावधानी से जलाने के कारण हाथ, चेहरा और आंखें सबसे अधिक प्रभावित होती हैं, इन जोखिमों से बचाव के लिए safety measures का पालन करना जैसे कि पटाखे फोड़ते समय quality वाले पटाखों का उपयोग करना, आतिशबाजी वाली जगह से दूरी बनाना बहुत जरूरी है. अगर आप हल्का झुलस गए हैं तो उस जगह पर तुलसी के पत्तों का रस लगा लें. इससे जलन कम होगी और जले का निशान भी नहीं पड़ेगा.