तो ये है तलाक की असली वजह!

इस दौर के रिश्ते
ज़र्जर मक़ान से हो गए हैं, 
किसी के गिराने से नहीं
ख़ुद से गिरने लगे हैं!
 
Why is Sehwag going to separate from his beautiful wife Aarti Ahlawat? What's the reason for divorce
सचमुच आज कल रिश्ते की बुनियाद रखने में सालों लग जाते हैं, लेकिन वही रिश्ता टूटने के लिए बस एक छोटा सा लम्हा ही काफी होता है... ऐसा लगता है कि ब्रेकअप्स का ट्रेंड चल रहा है... पिछले कुछ सालों में वो रिश्ते भी टूटे हैं जिनकी डोर शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधी हुई थी... आखिर ऐसी क्या वजह है कि सात जन्मों तक एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाने वाले लोग एक जन्म तक भी साथ नहीं निभा पाते? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है... 

खैर, सवालों के जवाब दो ढूंढे जाते रहेंगे लेकिन चलिए अभी आपको उस एक और रिश्ते के बारे में बता देते हैं जो टूटने की कागज पर लगा हुआ है... एक ऐसा धाकड़ बल्लेबाज़ जो 22 ग़ज़ की पिच पर शोएब अख्तर और ब्रेट ली जैसे सुपर फास्ट बॉलर्स को मैदान के चारों ओर धोने में कोई कोताही नहीं बरतता था, वो आज अपना सबसे मजबूत रिश्ता बचाने में नाकाम साबित हो रहा है... जी हां, बात हो रही है मुल्तान के सुल्तान कहे जाने वाले वीरेंद्र सहवाग की...

ख़बरें आ रही हैं कि वीरेंद्र सहवाग और उनकी खूबसूरत पत्नी आरती अहलावत ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है... जिसके बाद से हवा उड़ रही है कि दोनों बहुत जल्द तलाक लेने वाले हैं... हालांकि, ये कोई लॉजिक नहीं बनता कि अगर इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है तो इसका मतलब तलाक लेना ही होता है... लेकिन ये है कि पिछले कुछ सालों में जिन मैरिड कपल्स का डाइवोर्स हुआ है, उनकी शुरुआत इंस्टाग्राम पर एक दूसरे के अनफॉलो करने से ही हुई थी... तो अब जब सहवाग और उनकी पत्नी आरती ने इंस्टाग्राम पर अपनी राहें अलग-अलग कर लीं हैं, तो ये कंफर्म समझा जा रहा है कि दोनों तलाक की तैयारी कर रहे हैं...

आपको बता दें कि अप्रैल, 2004 में वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की शादी हुई थी... अब उनकी शादी को लगभग 21 साल हो चुके हैं... आरती अहलावत और वीरेंद्र सहवाग दो बच्चों आर्यवीर और वेदांत के पैरेंट्स हैं... परिवार के करीबियों से मालूम चला है कि वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती दोनों कई महीनों से अलग रह रहे हैं... वीरेंद्र सहवाग ने भी लंबे समय से अपनी पत्नी के साथ कोई भी फोटो पोस्ट नहीं की है... वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती के साथ सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट 28 अप्रैल 2023 को किया था... सहवाग ने इस पोस्ट में हैशटैग हैप्पी वाइफ और हैप्पी लाइफ का इस्तेमाल किया था... इस पोस्ट को करीब 21 महीने बीत चुके हैं, लेकिन फिर कभी उन्होंने पत्नी के साथ कोई पोस्ट शेयर नहीं किया... यहां तक की पिछले साल 2024 में अपनी मैरिज एनवर्सिरी पर भी वीरेंद्र सहवाग ने पत्नी आरती को लेकर कोई भी पोस्ट शेयर नहीं किया... कुछ महीनों पहले एक दिवाली समारोह के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने अपने बेटों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी आरती के साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी...

इसके अलावा दो हफ्ते पहले, वीरेंद्र सहवाग ने केरल के पलक्कड़ में पुलिक्कल विश्व नागयक्षी मंदिर का दौरा किया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी तस्वीरें शेयर कीं... हालांकि इस पोस्ट में आरती का कोई ज़िक्र नहीं था, जिससे उनके रिश्ते में तनाव के Signal देखने को मिलते हैं..,. हालांकि वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत ने अभी तक तलाक की कोई ऑफिशल स्टेटमेंट अनाउंस नहीं की है, लेकिन इस कपल की दूरी से हड़कंप ज़रूर मचा हुआ है...

वीरेंद्र सहवाग और आरती ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो ज़रूर कर दिया है... हालांकि आरती के नाम में अभी भी सहवाग लिखा हुआ है... वीरेंद्र सहवाग और आरती एक दूसरे को बचपन से ही जानते थे... आरती की बुआ की शादी सहवाग के परिवार में हुई थी... 17 साल की जान पहचान के बाद दोनों की शादी हुई थी... शुरुआत में वीरू की फैमली शादी के लिए तैयार नहीं थी... हालांकि उनकी जिद्द के आगे परिवार को झुकना पड़ा था...

खैर, जैसा कि हर तलाक के केस में होता है, यानी एलुमनी का चक्कर, तो सहवाग और हाथी के तलाक को भी लोग एलुमनी से ही जोड़कर देख रहे हैं... एलुमनी को आप आसान भाषा में ऐसे समझ सकते हैं कि तलाक के बाद पति की तरफ से पत्नी को दी जाने वाली एक मेंटेनेंस रकम... आप जानते ही हैं कि वीरेंद्र सहवाग ने अपनी जिंदगी में बहुत इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है, उनका खुद का सहवाग इंटरनेशनल स्कूल भी है, उनके खुद के होटेल्स भी हैं, इसके अलावा वो ब्रांड इंडोर्सिंग के ज़रिए भी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं... और तो और सोशल मीडिया के भी सभी प्लेटफार्म्स पर वो एक्टिव रहते हैं, ज़ाहिर है सोशल मीडिया भी उनकी एक हैंडसम सोर्स ऑफ़ इनकम है... तो मतलब चारों तरफ से वीरेंद्र सहवाग के पास पैसा आ रहा है...

खैर, बात करें अगर वीरेंद्र सहवाग की टोटल नेटवर्थ की तो वो अराउंड 350 करोड़ है... इस लिहाज़ से उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट स्टार्स में होती है... इसके अलावा इंडिया के वो पांचवें सबसे अमीर क्रिकेटर हैं... तो ज़ाहिर है, अगर सही बात और आरती के बीच तलाक होता है तो यकीनन आरती को एक भारी भरकम रकम मेंटेनेंस के तौर पर दी जाती रहेगी... 

बहरहाल, वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत एक कपल के तौर पर बेहद पसंद किए जाते हैं... तस्वीरों में जो उन दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखने को मिलती है, वो टोटली अनमैचेबल है, लिहाज़ा, हम तो अपनी तरफ से दुआ करेंगे की ये जोड़ी टूटे ही ना, वैसे मेरी तरह और कौन-कौन चाहता है

Tags