व्यक्ति जब भागवत कथा सुनता है तब वह भागवत ध्यान में लीन हो जाता है
जिसे पान करने से व्यक्ति परम भागवत धाम को प्राप्त करता है तथा समस्त पापों से छुटकारा पा जाता है उन्होंने कहा कि व्यक्ति जब भागवत कथा सुनता है तब वह भागवत ध्यान में लीन हो जाता है परीक्षित जी का उदाहरण देते हुए कहा कि मृत्यु के केवल 8 दिन शेष रहने पर उन्होंने भागवत कथा सुनकर परमधाम को प्राप्त किया।
कार्यक्रम में श्री रमाकान्त पटेल जी जिला समाज कल्याण अधिकारी ने भावाविभोर होकर भागवत कथा का श्रवण किया।संस्थान के निदेशक डॉ.शीर्षेन्दु शील "विपिन" जी ने हवन पूजन किया तथा आश्रम के समस्त कर्मचारियों ने हवन पूजन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया । जिसमें वृद्धाश्रम के समस्त संवासी उपस्थित रहे सुश्री शीला जायसवाल ने 7 दिनों तक पूर्ण मनोयोग से आए हुए अतिथियों बृद्धाश्रम में रहने वाले संवासियों की व्यवस्था अच्छे प्रकार से की इसके साथ ही समस्त ग्राम वासियों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया।