Who won the toss Pakistan vs Bangladesh? : पाकिस्तान और बांग्लादेश में से टॉस कौन जीता

pakistan vs bangladesh preview :   Who won the toss between Pakistan and Bangladesh
 
pakistan vs bangladesh preview :  पाकिस्तान और बांग्लादेश में से टॉस कौन जीता 

Pakistan vs Bangladesh, ICC Champions Trophy, 2025 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी  का 9वां मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मुकाबले के लिए Rawalpindi Cricket Stadium के मैदान पर उतरेगी। मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के लिए यह मुकाबला अब उतना खास नही रह गया क्योकि दोनों टीम बाहर चुकी है | इन दोनों टीम का यह मुकबला 2:30 से शुरू हो जायेगा और इनके ठीक 30 मिनट पहले टॉस होगा 

दोनों टीमें ग्रुप ए में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है

क्योंकि ये दोनों टीमें ग्रुप ए में सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों टीमों की कोशिश होगी कि वह जीत के  साथ चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अभियान का अंत करे। Rawalpindi  के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी में पिछला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था। 

इस कारण पिच पर खेल पाना दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं रहने वाला है। हालांकि, इस मैदान पर माना जाता है कि खूब रन बनते हैं। यही वजह है कि अगर मुकाबला होता है तो एक हाई स्कोरिंग टक्कर देखने को मिल सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच के लिए कैसी होगी पिच। पाकिस्तान के Rawalpindi   के मैदान के पिच को बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है।

इस मैदान पर कुल 27 वनडे मैच खेले जा चुके

इस मैदान पर कुल 27 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 15 बार दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। वहीं 11 मैचों में पहले खेलने वाली टीम को सफलता मिली है। ऐसे में इस पिच पर टॉस की भूमिका काफी अहम हो जाएगी। क्योंकि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। दूसरी पारी में ओस कारण गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाता है।

इस मैदान के कुछ आंकड़ों को देखें तो पहली पारी में यहां का औसत स्कोर 242 रन का है जबकि दूसरी पारी में यह 214 रन है। इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर 337 रन का और इसे चेज भी कर लिया गया है। यही कारण है कि यहां बल्लेबाजी में खूब धूम-धड़ाका देखने को मिलता है। ऐसे में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद की जा सकती है।

Squads:

Bangladesh Squad: Tanzid Hasan, Najmul Hossain Shanto(c), Mehidy Hasan Miraz, Towhid Hridoy, Mushfiqur Rahim(w), Mahmudullah, Jaker Ali, Rishad Hossain, Taskin Ahmed, Mustafizur Rahman, Nahid Rana, Tanzim Hasan Sakib, Parvez Hossain Emon, Nasum Ahmed, Soumya Sarkar

Pakistan Squad: Imam-ul-Haq, Babar Azam, Saud Shakeel, Mohammad Rizwan(w/c), Salman Agha, Tayyab Tahir, Khushdil Shah, Shaheen Afridi, Naseem Shah, Haris Rauf, Abrar Ahmed, Kamran Ghulam, Mohammad Hasnain, Usman Khan, Faheem Ashraf

Tags