Powered by myUpchar

पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद की कोशिश करेंगे: डॉ संजय निषाद

We will try our best to help the victim's family get justice: Dr Sanjay Nishad
 
We will try our best to help the victim's family get justice: Dr Sanjay Nishad
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पांडेय)। कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी सुप्रीमो डॉक्टर संजय कुमार निषाद  जनपद देवरिया के दौरे पर रहे। श्री निषाद आज विट्ठलपूल ग्राम सभा रुद्रपुर में निषाद पार्टी कार्यकर्ता दीपू निषाद की हत्या मामले में पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने उनके पैतृक निवास पहुंचे।

श्री निषाद  ने मृतक कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात करते हुए उनकी समस्या भी सुनते हुए मामले को  मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखने का आश्वासन भी दिया। श्री निषाद जी ने कहा कि निषाद पार्टी और वह निषाद पार्टी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों के साथ हैं और उनके साथ हर संभव मदद करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी को बचाने की कोशिश की जा रही है ऐसे में उस पर हत्या का मामला धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। 

श्री निषाद ने कहा कि उन्होंने पुलिस प्रशासन को आदेश दिया है कि मृतक के परिजनों के साथ कोई भी भेदभाव नहीं होना चाहिए और माननीय मुख्यमंत्री जी की जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत इस पर भी कार्रवाई होनी चाहिए आरोपी बेशक रसूखदार हो सकता है किंतु प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व सरकार चल रही है और उनकी सरकार में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम होता है ऐसे में अपराधी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। श्री निषाद  ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी इस मामले में लापरवाही बरती जाती है तो वह इस मामले को मुख्यमंत्री जी के समक्ष भी उठाने का कार्य करेंगे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव मदद की कोशिश करेंगे।

समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन के दौरे पर श्री निषाद जी ने कहा कि इस मामले पर राजनीतिक तुल ना दिया जाए, सरकार और निषाद पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है समाजवादी पार्टी बेवजह मामले को राजनीतिक तूल देना चाहती है। किसी की भी हत्या पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। श्री निषाद जी के साथ मा० पूर्व सांसद संतकबीरनगर इंजीनियर प्रवीण निषाद जी, नेता विधान मंडल दल निषाद पार्टी माननीय विधायक श्री अनिल त्रिपाठी जी, माननीय विधायक चोरी चोरा इंजीनियर सरवन निषाद जी, निषाद पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री रविंद्र मणि निषाद जी, श्री बाबूराम निषाद जी, श्री व्यास मुनि निषाद जी,  जिला अध्यक्ष देवरिया श्री योगेश निषाद जी,  राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अजय सिंह जी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags