विजेता तथा उपविजेता को पुरस्कृत किया गया
Prizes were given to winner and runner up
Mon, 10 Jun 2024
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय).आइटा चैंपियन सीरीज 7 का समापन हुआ। इस टूर्नामेंट के बालक वर्ग के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के सचिव श्री पुनीत अग्रवाल थे, तथा बालिका वर्ग के मुख्य अतिथि श्री पवन सागर थे। दोनों ने विजेता तथा उपविजेता को पुरस्कृत किया।
* बालक एकल फाइनल परिणाम:-युवराज सिंह (1) ने आयुष्मान पाठक (3) को 6-4, 6-0 से हराया
* बालिका एकल फाइनल परिणाम:-सिद्धि सिंह (2) ने लावण्या सिंह (3) को 6-2,6-2 से हराया
* बालक युगल फाइनल परिणाम:-
युवराज सिंह / प्रणव शर्मा (1)
ने
कृष्णा सिंह /अतुश्मन पाठक (2) को हराया :-7-5,6-4
* बालिका युगल फाइनल परिणाम:-
सिद्धि सिंह / शुभी रंजन (2) ने सौंदर्या जायसवाल / लावण्या सिंह (1) को हराया
हराया:-6-7(4),6-2,10-6
