रमेश भइया को 68 वें जन्मदिन की शुभकामनाओं का सिलसिला जारी         

Continuation of wishes for Ramesh Bhaiya's 68th birthday continues
Continuation of wishes for Ramesh Bhaiya's 68th birthday continues
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ).कल थी बीस अप्रैल 51 दिवसीय अभिनंदन को देने पहुंचे आशीर्वाद और रमेश भइया को मिली जन्मदिन की मंगल शुभकामनाएं ज्योति दीदी पवनार।* हमारे  प्यारे  बेटे को  अनेकानेक  प्यार और आशीर्वाद  आज के विशेष आशीर्वाद  दिन  पर,,चि . मोहित,  सीना और पूरे परिवार को बहुत शुभकामनाएं और बधाइयाँ* सबसे पहले दिन में ही ग्यारह बजे  दिल्ली विश्विद्यालय की प्रोफेसर डा निशा बाला त्यागी जो  छः घंटे यात्रा कर दिल्ली से पहुंची।  अभिनंदन के नाना निर्मला दीदी के संगठन अखिल भारत रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय  कोषाध्यक्ष *श्रीभगवान शर्मा संपूर्ण परिवार के साथ रोहिणी दिल्ली से पहुंचे। सत्यानंद हॉस्पिटल के प्रमुख,आई एम  ए के सचिव डा गौरव मिश्रा जी जो ठीक छः बजे पहुंचे।

 शाहजहांपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता यादव आदरणीय उपमुख्यमंत्री  की बैठक की व्यस्तता के बाबजूद आशीर्वाद देने तथागत में पहुंची। अभिनंदन इतनी बड़ी हस्ती की गोद का स्नेह पाकर गौरवान्वित हुआ।शिव सत्संग मंडल के राष्ट्रीय संयोजक श्री अंब्रीश कुमार और उनके मित्र अनुराग जी, दिलीप अग्निहोत्री आदि शाहाबाद से पधारे।परिवार की अग्रज उर्मिला बहन , निक्की_ भावुक हरदोई से , निर्मला बहन बेटे गौरव_ नेहा, के साथ नोएडा से, ऊषा प्रदीप बेटी दिव्या_ सौरभ के साथ दिल्ली से पधारे। नगर से ब्रजेश_ संध्या बहन  फरुखाबाद से प्रिया_रोहित , रंजना बहन , अंकित_ शीलू पीलीभीत से , बीसलपुर से राहुल मिश्रा , बरेली से विक्की, लखीमपुर से दीपू, रवि मोहनबाबू, शाहजहांपुर नगर से सुमन गुप्ता,ओंकार मनीषी जी,इरफान भाई, आदरणीय कुलदीप भाई के बेटे, प्रमोद प्रमिल, तेजेश दीक्षित, हिरदेश सक्सेना , जयंत,  डा    नमिता सिंह एवं अमित सिंह, जय भूषण _ रचना जौहरी,सपरिवार कप्तान कर्णधार, भट्टा मालिक सचिन कालानी, शैलेंद्र_ राखी, दिनेश_ कुसुम प्रशांत सक्सेना एडवोकेट, अभिषेक खंडेलवाल शशांक जी, विकास जी अभय सिंह ,एवं रोजा से कौशल_ पिंकी बहन दीपक_ प्रांजल, राकेश_ वीरा,सोनू, आश्रम से कमला बहन , रेखा बहन सोनी बहन, अंकित मिश्र ब्रम्हदेव, अखिलेश उपाध्याय, सुजीत सिंह, अजय श्रीवास्तव आदि आशीर्वाद देने आए।   ।

  रमेश भइया को 68 वें जन्मदिन 20 अप्रैल की शुभकामनाओं का सिलसिला आज भी अभी थमा नहीं  विनोबा विचार प्रवाह  के  सूत्रधार रमेश भइया के जन्मदिन की सूचना की पोस्ट देखकर मित्रों ने शुभकामनाओं की बौछार  शुरू कर दी।  * । कर्जत महाराष्ट्र के विनोबाजी से जुड़े सुभाष पाटिल ने लिखा। पूज्यनीय रमेशभैय्याजीके ह्रदयमें हम सबकेलिए स्नेहधारा है और हम सबके ह्रदयमेभी उनकेलिए प्यार और आदर भरा  है|  दुनियामें प्रसिद्ध न हुये ऐसे दुनियाके वो शांति दूत सेवक है |उनकी पदयात्रा शांतीयात्रा है| उनका विनोबा विचार प्रवाह अंहिसा भाईचाराको लेकर देशकी सिमा पार करके पुरी दुनियामें पहुंच रहा है| उनके नंदिनी शिबीरमाला शांती संदेश देनेवाले है| उनके पुरे जीवन और कार्यको वलयांकित  शांतीकी शक्ती है| गांधी- विनोबा विचारको आदर्श रखकर उनका समाजकेलिए सहनशील कष्टप्रद जीवन और कार्य देखकर सर्वोदय के वो दलाईलामा ही है|

रमेशभैय्याजीको जन्मदिनके बहुत बहुत हार्दिक शुभकामना |*  सेवा समाज उड़ीसा की सचिव राजेश्वरी दलाई ने लिखा जन्मदिन की‌ बहुत बहुत बधाई भाईजी चरण स्पर्श प्रणाम भगबान‌ से  प्रार्थना आपकी स्वास्थ्य सदेव आछा‌  रहे हम सबको आशिर्वाद मिलता रहे। [  डा राकेश पालीवाल भोपाल भैया जी जन्म दिन पर  हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हम सबको संडे वेबीनार के माध्यम से स्वस्थ रहते हुए बाबा के मंत्र याद दिलाते रहें।। डा सुजाता चौधरी,आदरणीय अमरनाथ भाई ने शतायु होने का आशीर्वाद दिया।

हरिजन सेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शंकर कुमार सान्याल   My dear Ramesh Bhayaji,Wishing you a day filled with happiness and a year filled with joy. Happy Birthday!” “Sending you smiles for every moment of your special day…Have a wonderful time and a very happy birthday!” “Hope your special day brings you all that your heart desires ! I also convey our Blessings and Best wishes for the grandson's  program  God bless the sweet Baby !

 कविता येनूरकर नांदूर आश्रम महाराष्ट्र ने लिखा उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के हमारे  सर्वोदय के जेष्ठ  विनोबा विचार प्रवाह के सच्चे अनुयायी समाज में हमेशा संत महापुरुषोंका विचार लेकर समाज उन्नती के लिये अपना जिवन समर्पण किया । और खास तौर पर नारी उत्थान के लिये भारत के हर प्रांत में नंदिनी लोकमित्र शिबिर चलाकर महिलाओंका विकास जब तक नहिं होगा , तब तक देश आगे बढ  नहीं सकता। इस ध्येय के लिये हमेशा सक्रीयता से हम सब को एक सन्मान भैय्या जी ने दिया साथ ही छोटे बडे सबका ख्याल रखा । हर समय अच्छे विचार  गृपपर लिखकर  सबको प्रेरणा देनेवाले हमारे सबके प्रिय रमेश भैय्या इनको जनमदिन कि बहुत बहुत शुभकामनाये । भगवान आपको अच्छा स्वास्थ्य और दीर्घ आयु प्रदान करे यही शुभकामना      *डा पुष्पीता बहन नीदरलैंड से लिखी*मेरे आदरणीय और आत्मीय रमेश भईया को अनंत शुभकामनाएं।


मै सौभाग्य शाली हूं कि मैं भी उनके परिचय और आशीष के आवर्त में हूं।वे हम सबके अपने है पूरेअपनत्व के साथ। इसके अलावा डा संजय सिंह काशी विद्यापीठ वाराणसी, श्री अजय कुमार पांडे संयुक्त सचिव , आदरणीय ज्योत्सना दीदी पवनार,  *ज्योति दीदी पवनार*मेरे आदरणीय और आत्मीय रमेश भईया को अनंत शुभकामनाएं। मै सौभाग्य शाली हूं कि मैं भी उनके परिचय और आशीष के आवर्त में हूं। वे हम सबके अपने है पूरे अपनत्व के साथ।पवनार गांव के डा अशोक hiure ऋषिकेश आश्रम की अनीता घाले ,  टीपू भाई चंपारण , राधा बहन पवनार  ,लखनऊ के पत्रकार श्री आर एल पांडे, आदरणीय कुसुम दीदी, तनुजा उदय वाराणसी, भावना बहन प्राचार्य, राकेश चंद्रा कोटद्वार,  चंद्र सेन जौनपुर, अमित परमार,   डा निशा बाला त्यागी ने लिखा मेरा विनोबा सेवा आश्रम  पहुँचना  तो  जैसे बाबा का बुलाना था क्या  मालूम  बाबा abhinandan के रुप मैं खुद आपके घर आये हो ऐसे मेरी सोच है 


मेरा भाग्य की मैं  बाबा के disciple को जन्म दिन की बधाई और abhinandan को स्पर्श करने  सेवा आश्रम  पहुँच  गयी   विश्वास कीजिये बिलकुल  थकान नही हुई  बिमलाजी  को ढ़ेर सा प्यार ज़िन्दगी यू ही चलती रहे परीवार मैं सब खुश रहें  इन्ही कामनां के साथ आपकी बहन निशा  जय श्री ई एस आई अहमदाबाद आदरणीय रविंद्र जैन संगीतकार के भाई जी मनिंद्र जैन दिल्ली, डा देवेश जी मेडिकल कालेज शाह  सूरत के एम एल भुलानी सर्वोदय जगत के अशोक शरण जी अविकाश अंसारी, धर्मिष्ठा बहन अहमदाबाद,अवधेश सक्सेना रुद्रपुर , वैभव पुवायां, मनोज कुमार सारथी संस्था , शंभू शाह, अनिमेष मिश्र एयरपोर्ट लखनऊ, डा रुपेश चंद्रा, दिव्या श्रीवास्तव ,आदि।

Share this story