Powered by myUpchar
इसके साथ ही सम्पन्न हो गया “द ग्रेट शक्तिस्वरूपा उत्सव” के तहत आयोजित महिला माह
उनके कर कमलों द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में मुकाम हासिल करने वाली आठ महिलाओं को अलंकृत किया गया। इस यादगार पल में नव अंशिका फाउण्डेशन की अध्यक्ष नीशू त्यागी ने अपर्णा यादव को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट किया। इस अवसर पर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इसमें प्रथम देव गणपति की वंदना से लेकर नवरात्र के पावन अवसर पर देवी गीतों की भी मनभावन प्रस्तुतियां हुईं। सम्मान समारोह में आमंत्रित विशिष्ट जनों में ऋषि वर्मा, सावित्री देवी, वरिष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाज सेविका और आदर्श व्यापार मंडल-भूतनाथ की संरक्षिका शिखा सिंह, मिठाईवाला की प्रोप्राइटर पुष्पा जयसवाल, समाज सेविका शताक्षी जयसवाल, सेविका व फिल्म अभिनेत्री विजय लक्ष्मी गुप्ता उपस्थित रही।
इस “नव अंशिका तेजस्वनी सम्मान समारोह” में वरिष्ठ नागरिक सम्मान से वरिष्ठ समाजसेवी चन्द्र प्रभा मायर, खेल के क्षेत्र में हॉकी कोच पूजा निषाद, संस्कृति के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना सुरभि सिंह, शिक्षा के क्षेत्र प्रधानाचार्य रुचि यादव, चिकित्सा के क्षेत्र में त्वचा विशेषज्ञ एमबीबीएस-एमडी डॉ. प्रांशु मिश्रा, ज्योतिष के क्षेत्र में न्यूमेरोलॉजिस्ट शिल्पी पाहवा, पुरुषों के क्षेत्र में करियर बनाने वाले ऑटो चालक सरिता शर्मा और ड्राइवर वसंत वर्मा को सम्मानित किया गया।
नीशू त्यागी ने बताया कि चूंकि इस साल महिला दिवस शनिवार को पड़ा इस लिए माह के सभी शनिवारों को विविध आयोजन किये गए। इसकी पहली कड़ी के रूप में घरों में काम करने वाली श्रमजीवी महिलाओं को सम्मान देते हुए उनका सामूहिक जन्मदिन मना कर उन्हें भेंट दी गई। इस क्रम में महिला दिवस 8 मार्च को “नारी एक रूप अनेक” थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,
अयोध्या रोड स्थित अवध एकेडमी इंटर कॉलेज परिसर में किया गया। तीसरी कड़ी के रूप में 15 मार्च को होली के पावन अवसर पर “रंग-रंगीली सहेली”का आयोजन गोमती नगर स्थित रेल विहार कॉलोनी परिसर में किया गया। इसके साथ ही 22 मार्च को जनसंपर्क कर महिलाओं को जागरुक किया गया। इस कड़ी की अंतिम पायदान के रूप में “नव अंशिका सर्वश्री सम्मान” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष नीरा लोहानी, थिएटर एंड फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी सहित अन्य उपस्थित रहे।