सुंदर बेटियों से नफरत करती थी महिला: अपने बेटे सहित 4 बच्चों की सीरियल किलर 'पूनम' गिरफ्तार

Woman hated beautiful daughters: 'Poonam', serial killer of 4 children including her son, arrested
 
Woman hated beautiful daughters: 'Poonam', serial killer of 4 children including her son, arrested

हरियाणा पुलिस ने मासूम बच्चों की सीरियल किलर पूनम को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि पूनम अब तक चार बच्चों की हत्या कर चुकी है— जिनमें तीन लड़कियां और उसका अपना बेटा शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी पूनम सुंदर और चंचल लड़कियों से नफरत करती थी। इसी वजह से वह अपने ही परिवार के मासूम बच्चों को निशाना बनाती थी। हर वारदात में वह बच्चों को पानी में डुबोकर मार देती थी, जिससे मौतें हादसा लगें।

2023 से जारी था मौत का खेल

2023 (सोनीपत): पूनम ने अपनी ही भांजी को पानी में डुबोकर मार दिया।
हत्या का सच उसके बेटे ने देख लिया, जिसके बाद उसे भी नाटक रचते हुए मौत के घाट उतार दिया। करीब तीन महीने पहले: मायके में अपनी भतीजी को भी उसी तरीके से मार डाला।
परिवार में बच्चों की लगातार संदिग्ध मौतें होने पर पुलिस को शक हुआ। गहन पूछताछ में पूनम सारी हत्याओं का जुर्म कबूल कर बैठी।

Tags