भजन कीर्तन में भक्ति से सराबोर हुई महिलाएं 

Women were filled with devotion in Bhajan Kirtan
Women were filled with devotion in Bhajan Kirtan
लखनऊ  डेस्क(आर एल पाण्डेय)- मंजू जायसवाल के गाए भजन "कहां जाओगे मेरे बिहारी, होली होगी हमारी तुम्हारी" पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा के निवास पर आयोजित भजन संध्या में उपस्थित महिलाओं ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में देवी के चरणों में अपने भजनों के माध्यम से श्रद्धासुमन अर्पित किए। 


 भजन संध्या में उपस्थित महिलाओं ने शारदीय नवरात्रि के अवसर देवी गीत व कीर्तन गाए। मंजू जायसवाल द्वारा प्रस्तुत वैष्णों माता के भजन "जय माता जय माता दी कहिए....", रेखा शर्मा के "हरे तीन पत्तों में क्या बल है कि भोला मगन है..." अनीता सिंह के "अच्युतम केशवं....", आशा सिंह के भजनों के साथ माता के जयकारे से सभी भावविभोर हो गए तथा सभी उपस्थित महिलाएं भक्ति से सराबोर हो गईं।

भजन-कीर्तन का आयोजन मानवाधिकार जनसेवा परिषद की महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख रेखा शर्मा ने किया।भजन-कीर्तन में गीता शर्मा, अनन्या शर्मा, नीलम शर्मा, आशा सिंह, विनीता श्रीवास्तव, प्रतिभा शाही, अनीता सिंह, रेनू तिवारी, सुमन लता सिंह, अंशू गुप्ता, नीना श्रीवास्तव, मंजू जायसवाल, सुदामा देवी,  उमा भटनागर, सुनीति जायसवाल, नीतू, श्रीमती उपाध्याय, श्रीमती सुब्रमण्यम, जया श्रीवास्तव व कई अन्य महिलाएं शामिल थीं।इस अवसर पर मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, रितेश शर्मा, अर्थ शर्मा, अनूप शर्मा, सुयश श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

Share this story