Powered by myUpchar
जानकीपुरम विस्तार स्थित जनविकास महासभा के कार्यालय में हुये कार्यक्रम में महिलाओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि
क्षेत्रीय पार्षद श्री दीपक लोधी जानकीपुरम तृतीय वार्ड ,, ऋषि अवस्थी , डॉ मनीष महर्षि (संघ नगर कार्यवाहक), सीमा मिश्रा (जिला कार्यवाहिका का राष्ट्रीय सेविका समिति), सुमन तिवारी (जिला मंडल उपाध्यक्ष चिनहट), अनीता यादव , दिव्यांशी शुक्ला (महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष उत्तर मंडल 5), हर्षिका जायसवाल, जानकीपुरम थाने से एसआई शिवानी वर्मा, महिला कांस्टेबल गीता,
डॉ अर्चना सक्सेना (सृजन फाउंडेशन),इंदू सिंह ,लाल मुनी सिंह , कमला रावत ,अनीशा शुक्ला , निशा सिंह , गुड़िया रावत , सुनीता वर्मा , इंदु गोस्वामी , निर्मला , पूनम देवी, मंजू शुक्ला, संगीता पाण्डेय, सहित कई भाजपा महिला कार्यकर्ताओ सहित कई सम्मानित महिलाएं मौजूद रही, सभी महिलाओं को जनविकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी जी द्वारा होलिकोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये सम्मानित किया गया।