केनरा बैंक अंचल कार्यालय में महिला दिवस मनाया गया
Women's Day celebrated in Canara Bank Zonal Office
Thu, 6 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव के. रवि कुमार के मार्गदर्शन और वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनंजय सिंह के दिशा निर्देश पर केनरा बैंक के अंचल कार्यालय में महिला दिवस सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल प्रमुख एवं महाप्रबंधक रंजीव कुमार जी ने की। कार्यक्रम में बैंक की सभी महिलाओं हेतु अपोलो मेडिक्स अस्पताल, लखनऊ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की गई,
इस अवसर पर लखनऊ की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत महिलाओं ने गीत एवं नृत्य के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी तथा महिलाओं के बीच विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक संजय कुमार, प्रदीप कुमार आर, राजेश के एस, सहायक महाप्रबंधक मुकेश मल्होत्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन लखनऊ महिला इकाई की श्रीमती नेहा उपाध्याय, सुबूही, कीर्ति, सारिका, सोनल, नेहा यादव आदि की उत्कृष्ट भूमिका रही।