मातृ दिवस पर हरदोई में हुआ महिला सम्मान समारोह
Women's honor ceremony held in Hardoi on Mother's Day
Mon, 12 May 2025

हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
मातृ दिवस के अवसर पर रविवार को रसखान प्रेक्षागृह में वीटू क्लब व आई एन न्यूज के संयुक्त तत्वावधान में "सृजनहार: अविरल नेह धारा" के अंतर्गत महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मातृशक्ति के सम्मान और नारी सशक्तिकरण पर केंद्रित अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके पश्चात स्मारिका 'प्रवाह' का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवियत्री अंजू सिंह और शिक्षिका अपूर्वा मिश्रा अल्का गुप्ता ने काव्यपाठ कर सभी को भावविभोर कर दिया।
अंजू सिंह ने अपनी कविता "मैं अवतारों की जननी हूं..." के माध्यम से नारी के विविध रूपों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। वहीं, अपूर्वा मिश्रा ने मां को जीवन रूपी दीपक की बाती बताते हुए उसकी महत्ता को सुंदर शब्दों में अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में डालसिंह मेमोरियल हाई स्कूल की प्रिंसिपल भूमिका सिंह, इनर व्हील क्लब की पूजा जैन, समाजसेवी अनुराधा मिश्रा, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष अलका गुप्ता, जनसेवा संस्थान की प्रबंधिका निरमा देवी, कवियत्री अलका गुप्ता, शिक्षिका मंजू वर्मा और चिकित्सक डॉ. फराज रिजवी सहित कई गणमान्य महिलाएं शामिल रहीं।
कार्यक्रम में मातृत्व, नारी सशक्तिकरण और सामाजिक योगदान को समर्पित भावनाओं ने उपस्थित जनों को प्रेरणा से भर दिया।