Powered by myUpchar
खेलो इंडिया में सवर्ण पदक प्राप्त किया
Won gold medal in Khelo India
Tue, 18 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। 64 यू. पी. बटालियन लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ की उभरती हुई ताइक्वांडो खिलाड़ी, प्रियांशी जुगरान ने अस्मिता खेलो इंडिया सिटी ताइक्वांडो लीग में अपनी उत्कृष्ट क्षमता का परिचय देते हुए जूनियर वर्ग के 68 किग्रा से अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय, खेलो इंडिया और भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन के सहयोग से आयोजित की गई थी।
प्रियांशी जुगरान, जो 64 यूपी बटालियन एनसीसी व बी. कॉम सेमेस्टर - 4 लखनऊ विश्वविद्यालय की एक समर्पित कैडेट व विद्यार्थी हैं, ने इस उपलब्धि के माध्यम से न केवल अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण को प्रमाणित किया, बल्कि ताइक्वांडो के क्षेत्र में अपनी स्थिति और भी मजबूत की।
प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी बेहतरीन तकनीक, रणनीति और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया, जो उनके व्यक्तिगत विकास और उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता को दर्शाता है।
प्रियांशी का यह ऐतिहासिक प्रदर्शन न केवल उनके लिए बल्कि ताइक्वांडो और खेलों के प्रति युवा पीढ़ी के समर्पण को प्रेरित करने वाला है। इस सफलता के बाद भविष्य में उनकी और भी बड़ी उपलब्धियों की संभावना जताई जा रही है, जो ताइक्वांडो के क्षेत्र में उनके उज्जवल करियर की ओर संकेत करती है।
इस अवसर पर 64 यू पी बटालियन के कॉमडिंग ऑफिसर कॉर्नल पी पी यस चौहान, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ रजनीश कुमार यादव व सूबेदार दिनेश कुमार ने उनके उज्वल भविष्य की बधाई दी।