सुर और ताल का अद्भुत समागम "डांडिया नाइट"
रंग बिरंगे परिधानों में सजे छात्र- छात्राओं के साथ साथ शिक्षक वर्ग ने भी इसका भरपूर आनंद लिया। इंस्टेंट फोटोग्राफी, सेल्फी प्वाइंट के साथ मजेदार चटपटे व्यंजनों के स्टालों पर भी भारी संख्या में लोगों ने भीड़ जुटाई,इसके अलावा गिफ्ट स्टॉल,डांडिया स्टॉल भी लोगों के आकर्षण के केंद्र बनें।
इस अवसर पर सीबीएसई सहोदय के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य ,जयपुरिया कॉरपोरेट ऑफिस के सभी पदाधिकारी एवम गोयल ग्रुप ऑफ इंसटिट्यूशंस के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ अन्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।
उपस्थित जनसमूह में से ही मि./ मिसेज डांडिया नाइट , डांसिंग दीवा और बेस्ट डांडिया जोड़ी ,बेस्ट अटायर भी चुनें गए।
लकी ड्रॉ के द्वारा निकाले गए आकर्षक उपहार जैसे प्रथम पुरस्कार वाशिंग मशीन द्वितीय पुरस्कार एल ई डी टी वी तृतीय पुरस्कार ऑयल हीटर के अलावा अन्य आकर्षक पुरस्कार जैसे माइक्रोवेव,हेयर डायर,स्टीम आयरन,ब्लू टूथ स्पीकर, की घोषणा के साथ रंगारंग डांडिया नाइट के आयोजन का समापन किया गया।
