शहर कोतवाल समेत 10 इंस्पेक्टर के कार्यक्षेत्र बदले
The jurisdiction of 10 inspectors including the city police chief changed
Aug 8, 2024, 08:05 IST
हरदोई(अम्बरीश कुमार सक्सेना) एसपी नीरज कुमार जादौन ने 10 निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, बिलग्राम के प्रभारी नारायण कुशवाहा को शहर की दी जिम्मेदारी, शहर कोतवाल संजय पांडे को प्रभारी आईजीआरएस बनाया है। संजय कुमार त्यागी को बेनीगंज से रिट सेल, दिनेश कुमार को 112 से बेनीगंज का प्रभारी बनाया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को कछौना से संडीला की जिम्मेदारी दी है।
विजेंद्र सिंह को थाना संडीला से यूपी 112 का प्रभारी बनाया है। विनोद कुमार प्रभारी रिट सेल को प्रभारी निरीक्षक थाना कछौना, अनिल यादव प्रभारी चुनाव सेल को बिलग्राम थाने की कमान सौंपी है। शेषनाथ सिंह थाना कोतवाली देहात के प्रभारी को रिट सेल का प्रभारी बनाया है। वीरेंद्र कुमार पंकज अतिरिक्त निरीक्षक थाना बेनीगंज को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात बनाया हैं। एसपी ने संबंधित को तत्काल नवनियुक्ति स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।