आईआरआईटीएम, लखनऊ में दिव्यांगजन संवेदीकरण पर कार्यशाला आयोजित
Workshop on sensitization of persons with disabilities organized at IRITM, Lucknow
Wed, 23 Jul 2025
लखनऊ | विशेष संवाददाता भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आईआरआईटीएम), लखनऊ में दिव्यांगजन संवेदीकरण विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्थान में समावेशी एवं सुलभ वातावरण के निर्माण की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है।
कार्यशाला का नेतृत्व डॉ. कौशल शर्मा ने किया, जो वर्तमान में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में विशेष शिक्षा संकाय के डीन और श्रवण बाधित एवं बौद्धिक दिव्यांगता विभागों के विभागाध्यक्ष हैं। उन्होंने एम.जे.पी. रोहिलखंड विश्वविद्यालय से विशेष आवश्यकता शिक्षा में पीएच.डी. प्राप्त की है और 28 वर्षों से अधिक का अनुभव दिव्यांगता, पुनर्वास और समावेशी शिक्षा के क्षेत्र में रखते हैं।
डॉ. कौशल ने कार्यशाला में दिव्यांगजनों की सामाजिक और शैक्षिक चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने समावेशी सोच और बाधा-मुक्त परिवेश के निर्माण को संस्थागत नीति का एक अनिवार्य अंग बताया।
कार्यक्रम में आईआरआईटीएम के अपर महानिदेशक श्री संजय त्रिपाठी, संकाय सदस्य, प्रशिक्षु अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। श्री त्रिपाठी ने कहा, "यह कार्यशाला दिव्यांगजनों के प्रति सहानुभूति और समझ बढ़ाने का एक सार्थक प्रयास है, जिससे संस्थान में अधिक समावेशी और सहायक माहौल तैयार किया जा सके।"
कार्यशाला का समापन प्रो. प्रगति कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने वक्ताओं द्वारा साझा की गई गहन अंतर्दृष्टियों के लिए आभार व्यक्त किया और सभी प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता की सराहना की।
