World Championship of Legends 2025 : WCL में भारत-पाक मैच रद्द, मोहम्मद सिराज का प्रतिक्रिया पर सधा हुआ जवाब

India-Pakistan match cancelled in WCL, Mohammad Siraj gave a balanced reply to the reaction
 
Mohammad Siraj
World Championship of Legends  2025  :   वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) के दूसरे संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला 20 जुलाई को बर्मिंघम में रद्द कर दिया गया। इस निर्णय के बाद भारत-पाक क्रिकेट टक्कर को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गई है। इसी मुद्दे पर जब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज से 21 जुलाई को मैनचेस्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल किया गया, तो उन्होंने बेहद सधे हुए अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज से चौंकाने वाला सवाल

मोहम्मद सिराज प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज़ के चौथे मुकाबले से जुड़े सवालों का जवाब देने आए थे। लेकिन, पत्रकारों ने मौका देखकर उनसे भारत-पाक मुकाबले को लेकर भी सवाल दाग दिया। उनसे पूछा गया कि क्या भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट खेलना चाहिए, खासकर तब जब WCL का मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के हटने के कारण रद्द हुआ?

सिराज का संतुलित और स्पष्ट जवाब

इस अप्रत्याशित सवाल पर सिराज ने बिना कोई विवाद खड़ा किए सिर्फ 6 शब्दों में जवाब दिया— "मुझे नहीं पता, मैं क्या बोलूं?" इस जवाब में जहां संयम दिखा, वहीं यह भी साफ था कि सिराज इस संवेदनशील मुद्दे पर कोई राजनीतिक या भड़काऊ टिप्पणी नहीं करना चाहते थे।

मैनचेस्टर टेस्ट में सिराज से प्रदर्शन की उम्मीद

क्रिकेट के मैदान पर सिराज का प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उन्होंने अब तक खेले गए तीन मैचों की 6 पारियों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं, वो भी 32 की औसत से। टीम इंडिया इस समय सीरीज़ में 1-2 से पीछे है और चौथे टेस्ट में जीत की सख्त ज़रूरत है। ऐसे में सिराज से एक बार फिर मैनचेस्टर टेस्ट में दमदार गेंदबाज़ी की उम्मीद की जा रही है।

  • WCL 2025 में भारत-पाक मुकाबला रद्द हुआ।

  • मोहम्मद सिराज से इस मुद्दे पर सवाल किया गया।

  • उन्होंने संयमित और गैर-विवादास्पद उत्तर दिया।

  • इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में सिराज टीम इंडिया की बॉलिंग स्पाइन बने हुए हैं।

Tags