भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स मैच रद्द: सलमान बट की टिप्पणी पर विवाद
World Championship of Legends match between India and Pakistan cancelled: Controversy over Salman Butt's remarks
Wed, 23 Jul 2025
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द होने से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर खासे नाराज नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने इस फैसले को लेकर भारत की इंडिया चैंपियंस टीम, जिसकी अगुवाई युवराज सिंह कर रहे हैं, पर सवाल उठाए हैं।
सलमान बट ने क्या कहा?
सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि भारतीय खिलाड़ियों का इस मुकाबले से हटना दर्शकों और क्रिकेट की भावना के खिलाफ है। उन्होंने कहा "पूरी दुनिया इस फैसले पर बात कर रही है। आप क्या संदेश देना चाह रहे हैं? अगर आप पाकिस्तान के खिलाफ इस लीग में नहीं खेल सकते, तो फिर किसी भी ICC टूर्नामेंट या ओलंपिक में भी मत खेलिए। ऐसा वादा कीजिए, फिर देखेंगे आपका राष्ट्रवाद कितना टिकता है।
बट का मानना है कि भारतीय खिलाड़ियों ने किसी दबाव में आकर यह फैसला लिया और कुछ खिलाड़ियों के पीछे हटने से अन्य पर भी मानसिक दबाव बना, जिससे अंततः मुकाबला रद्द करना पड़ा।
बट की आलोचना और तर्कहीन तुलना
हालांकि, बट की यह तुलना आलोचना के घेरे में है। किसी रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट या ओलंपिक जैसे वैश्विक मंच से तुलना करना न केवल तर्कहीन है, बल्कि विषय से भटकाने वाला भी है।
WCL जैसी लीग में खेलना देश का प्रतिनिधित्व करने जैसा भले लगे, लेकिन यह प्रदर्शन न तो ICC के आधिकारिक रिकॉर्ड्स में दर्ज होता है और न ही इसका कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की उपलब्धियों में योगदान होता है।
मैच रद्द होने के पीछे की वजह
जानकारी के अनुसार, सबसे पहले शिखर धवन ने इस मैच से हटने का ऐलान किया था। उनके बाद हरभजन सिंह और इरफान पठान ने भी मुकाबले में हिस्सा न लेने का फैसला किया। खिलाड़ियों के इस निर्णय के बाद आयोजकों को मजबूरी में भारत-पाकिस्तान मुकाबला रद्द करना पड़ा। इस पर शाहिद अफरीदी ने भी प्रतिक्रिया दी थी और शिखर धवन को इस फैसले का जिम्मेदार ठहराया था।
