एस.के.डी. एकेडमी में विश्व मानव मूल्य दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

World Human Values ​​Day was celebrated with enthusiasm in SKD Academy
 
World Human Values ​​Day was celebrated with enthusiasm in SKD Academy
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। लखनऊ के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में से एक, एस.के.डी. एकेडमी में विश्व मानव मूल्य दिवस को बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में प्रेरणादायक भाषण, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विचारोत्तेजक चर्चाओं के माध्यम से यह बताया गया कि मानव मूल्यों का समाज निर्माण में कितना महत्वपूर्ण स्थान है।


इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में दया, सहानुभूति, सत्यनिष्ठा, सम्मान और जिम्मेदारी जैसे मूलभूत मूल्यों को स्थापित करना और उन्हें एक जिम्मेदार व संवेदनशील नागरिक के रूप में विकसित करना था।इस अवसर पर एस.के.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के निदेशक  मनीष सिंह ने शिक्षा में नैतिक मूल्यों की भूमिका पर बल देते हुए कहा- “आज के तकनीक और प्रतिस्पर्धा के युग में यह आवश्यक है कि हम उन मूल्यों को न भूलें जो हमें वास्तव में इंसान बनाते हैं। एस.के.डी. एकेडमी में हमारा विश्वास है कि शिक्षा केवल शैक्षणिक ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसमें चरित्र निर्माण भी शामिल होना चाहिए। विश्व मानव मूल्य दिवस के इस अवसर पर आइए हम सभी अहिंसा, करुणा, समझ और सम्मान की संस्कृति को अपनाने का संकल्प लें।”


इस दिन विद्यालय में नाटक, निबंध प्रतियोगिता, मूल्य आधारित कहानियाँ, और संवाद सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपने विचार साझा किए कि उनके लिए मानव मूल्य क्या मायने रखते हैं। शिक्षकों द्वारा नैतिक शिक्षा पर विशेष कक्षाएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें दैनिक जीवन में मूल्यों के व्यवहारिक उपयोग पर चर्चा की गई।एस.के.डी. एकेडमी अपने समग्र शिक्षा के दृष्टिकोण के प्रति प्रतिबद्ध है और निरंतर प्रयासरत है कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक और मानवीय मूल्यों का भी समावेश हो- ताकि छात्र सिर्फ विद्वान ही नहीं, बल्कि अच्छे इंसान भी बन सकें।

Tags