Powered by myUpchar
विश्व जल दिवस व गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भईया से अपने आशीवर्चन देकर किया व विशिष्ट अतिथि विमला बहन जी ने युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक विषयों पर जुड़कर कार्य करने हेतु सभी को प्रेरित किया व विश्व जल दिवस पर पुरस्कृत हुये विजेताओं को आशीष देते हुये भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों से जुड़ने की अपील की।
कार्यक्रम अन्तर्गत जल संवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताआ का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण युवाओं व विद्यालयी युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता अन्तर्गत कक्षा 8 की छात्रा क्षमा सिंह ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय व मोहिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया साथ ही सौम्या सिंह व रोहित को सांत्वना पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी डा0 विनय कुमार सक्सेना ने वर्ष 2025 की थीम ग्लेशियर संरक्षण पर चर्चा करते हुये डिजिटल माध्यम से युवाओं को ग्लेशियर के बारे में विस्तृत रूप से बताया जिसमे सभी ने रूचिपूर्ण हिस्सा लिया साथ ही उन्होने बताया कि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन उ0प्र0 द्वारा चलाये जो रहे गंगा स्वच्छता पखवाड़ा में नदियों सहित समस्त जल श्रोतों को संरक्षित करने की शपथ ग्रहण कराई।
विनोबा सेवा आश्रम इण्टर काॅलेज के वरिष्ठ अध्यापक राजीव कुमार ने मीठे जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुये छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से जल संरक्षण की बात की। अध्यापक कृष्णपाल सिंह ने जल ही जीवन है पर चर्चा करते हुये मानव जीवन हेतु जल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला तथा निरन्तर परिवर्तित हो रहे मौसम में ग्लेशियर की क्या भूमिका है इस पर चर्चा की। युवा स्वयंसेवी हिमांशू सक्सेना ने खेल के साथ शिक्षा के उद्देश्य से पर्यावरण एवं जल संरक्षण की सांप-सीढ़ी युवाओं द्वारा खेली गई संरक्षण हेतु जिसमे क्या करें व क्या ना करें ? जैसे बिन्दुओं को समझाया गया। कार्यक्रम संवाद अन्तर्गत सभी ने अपने विचार रखें व आयोजकगणों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। विशेष सहयोग श्री प्रभारी खादी विभाग अखिलेश उपाध्याय व कृष्णपाल सिंह का रहा।