भगवान श्री चित्रगुप्त जी का पूजन एवं भंडारा धूमधाम से सम्पन्न

 
Dndnndd
गोंडा। यम द्वितीया के पावन अवसर पर मोहल्ला राजा स्थित श्रृंगार कुंज ठाकुर परिसर में स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर में भगवान श्री चित्रगुप्त जी का विधिवत पूजन बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन ट्रस्टी नवीन चंद्र किशोर की अध्यक्षता में किया गया।

पूजन कार्यक्रम के दौरान बच्चों को आमंत्रित कर कलम-दवात पूजन कराया गया। इस अवसर पर उन्हें भगवान श्री चित्रगुप्त जी के जीवन, उनकी जयंती के महत्व तथा कलम-दवात पूजन की धार्मिक एवं सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

सभा की अध्यक्षता कर रहे श्री अरविंद श्रीवास्तव ‘गप्पू भैया’ ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त जी हमारे आराध्य देव हैं, जो मनुष्य के कर्मों का लेखा-जोखा रखते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भगवान चित्रगुप्त जी के आदर्शों और शिक्षाओं को आत्मसात करें तथा सत्य, न्याय और कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर चलें।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष रंजन ने इस अवसर पर बच्चों को बताया कि यम द्वितीया के दिन कलम-दवात पूजन का विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह ज्ञान, न्याय और सदाचार का प्रतीक है।
पूजन के उपरांत गुरु नानक चौराहे पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति भाव से यम द्वितीया का पर्व मनाया। पूरे कार्यक्रम के दौरान श्रद्धा, उत्साह और सामुदायिक एकता का अद्भुत संगम देखने को मिला।
इस आयोजन को सफल बनाने में अश्वनी श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, हर्षवर्धन नेहरू, गगन श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, प्रधान विवेक श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव सहित कायस्थ समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Tags