WTC Final 2025 : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला, बारिश बनी चिंता की वजह

WTC Final 2025 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने खिताब की रक्षा के लिए मैदान में उतरेगी. इस बार उनका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा, जो पहली बार WTC के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है. दूसरी ओर, भारत की टीम दो बार फाइनल में पहुंचने के बाद इस बार तीसरे स्थान पर रही.
बारिश बन सकती है बाधा
लॉर्ड्स में होने वाले इस ऐतिहासिक मुकाबले के दौरान मौसम बड़ी भूमिका निभा सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 15 जून के बीच लंदन में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है, खासकर पहले और अंतिम दिन. इससे मैच के कुछ हिस्से प्रभावित हो सकते हैं, जिससे फैंस और दोनों टीमों की चिंता बढ़ गई है.
अगर मैच ड्रॉ या रद्द हुआ तो कौन बनेगा विजेता?
अगर बारिश या किसी अन्य कारण से मुकाबला पूरा नहीं हो पाता या फिर ड्रॉ रहता है, तो ICC के नियमों के अनुसार दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा है, ताकि बारिश की स्थिति में बचे हुए ओवर पूरे किए जा सकें. इससे यह उम्मीद बढ़ जाती है कि मुकाबले का नतीजा निकल पाएगा.
कितनी है इनामी राशि?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की विजेता टीम को 30 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी, जो IPL 2025 की विजेता राशि से 10 करोड़ रुपये अधिक है. वहीं उपविजेता टीम को 18 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. यदि मुकाबला ड्रॉ रहता है और दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाता है, तो इनामी राशि दोनों में बराबर बांट दी जाएगी.