IPL ऑक्शन के बीच यशस्वी जायसवाल की तबीयत बिगड़ी, पुणे में अस्पताल में भर्ती

During the IPL auction, Yashasvi Jaiswal fell ill and was admitted to a hospital in Pune.
 
Yashasvi Jaiswal
जहां एक ओर क्रिकेट प्रेमी IPL ऑक्शन की हलचल में व्यस्त थे, वहीं भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल को अचानक स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुणे में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सुपर लीग मुकाबले के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें तत्काल मेडिकल सहायता लेनी पड़ी।

मुंबई और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले के कुछ घंटों बाद यशस्वी को तेज पेट दर्द और ऐंठन की शिकायत हुई। इंडियन एक्सप्रेस के एक वरिष्ठ पत्रकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक, जायसवाल मैच के दौरान ही पेट में असहजता महसूस कर रहे थे, जो मैच समाप्त होने के बाद और बढ़ गई।

स्थिति गंभीर होने पर उन्हें पिंपरी-चिंचवड़ स्थित आदित्य बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की जांच में उन्हें एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस होने की पुष्टि हुई। 23 वर्षीय बल्लेबाज को ड्रिप के जरिए दवाइयां दी गईं, साथ ही अल्ट्रासाउंड (USG) और सीटी स्कैन जैसी आवश्यक जांचें भी कराई गईं। फिलहाल डॉक्टरों ने उन्हें दवाइयां जारी रखने और पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।

अस्वस्थ होने के बावजूद खेले मुकाबला

गौरतलब है कि तबीयत ठीक न होने के बावजूद यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान के खिलाफ मैच में हिस्सा लिया। 217 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 16 गेंदों में 15 रन बनाए। मुंबई ने यह मुकाबला तीन विकेट से जीत लिया, जिसमें कप्तान अजिंक्य रहाणे की नाबाद 72 रन की पारी और सरफराज खान की 22 गेंदों में 73 रन की तूफानी पारी निर्णायक साबित हुई। हालांकि, इस जीत के बावजूद मुंबई की टीम आगे चलकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

मैच के दौरान जायसवाल काफी असहज नजर आए और मुकाबले के बाद दर्द बढ़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। फिलहाल BCCI की ओर से उनकी सेहत को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन जल्द अपडेट आने की संभावना जताई जा रही है।

शानदार रहा हालिया प्रदर्शन

हालिया फॉर्म की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक तीन मैचों में 48.33 की औसत और 168.6 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं। इसके अलावा, हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने तीन मुकाबलों में 78 की औसत से 156 रन बनाए थे, जिसमें उनका पहला वनडे शतक भी शामिल रहा।

अगले साल फिर मैदान पर लौटने की उम्मीद

फिलहाल जायसवाल भारतीय T20I टीम का हिस्सा नहीं हैं और आने वाले दिनों में कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी निर्धारित नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें जनवरी के मध्य में होने वाले अगले इंटरनेशनल असाइनमेंट से पहले पूरी तरह फिट होने का पर्याप्त समय मिल जाएगा। भारतीय टीम नए साल की शुरुआत 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से करेगी।

Tags