बुंदेलखंड 24x7 की वर्षों की मेहनत हुई सफल, 'मन की बात' में गूंजा बुंदेलखंड का शौर्य और संस्कृति

क्षेत्रीय पत्रकारिता का राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक सम्मान

 
cfghgc
बुंदेलखंड | 31 जुलाई 2025
बुंदेलखंड के गौरव और समस्याओं को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में काम कर रहे डिजिटल प्लेटफॉर्म 'बुंदेलखंड 24x7' को एक बड़ी उपलब्धि मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में बुंदेलखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक किलों, वीरता और पारंपरिक गौरव का उल्लेख कर न केवल क्षेत्र का मान बढ़ाया, बल्कि इस क्षेत्र की आवाज़ को देशभर में पहुंचा दिया।

यह उल्लेख 'बुंदेलखंड 24x7' की तीन वर्षों से अधिक की सतत, ज़मीनी पत्रकारिता और जनहित में की गई पहलों का सीधा परिणाम है। प्लेटफॉर्म ने ‘सफल बुंदेलखंड – संपन्न बुंदेलखंड’ के विज़न को केंद्र में रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन, जल संकट, बेरोज़गारी और गरीबी जैसे अहम मुद्दों को प्राथमिकता दी है। 80 से अधिक ज़िला और तहसील स्तरीय संवाददाताओं की टीम ने जमीनी समस्याओं को राज्य और केंद्र सरकार के सामने प्रभावशाली ढंग से रखा है।

प्लेटफॉर्म के संस्थापक डॉ. अतुल मलिकराम ने इस अवसर पर कहा बुंदेलखंड 24x7 की नींव ही इस सोच पर रखी गई थी कि बुंदेलखंड की आवाज़ को बुलंद किया जाए और क्षेत्र को उसका हक़ दिलाया जाए। प्रधानमंत्री द्वारा 'मन की बात' में बुंदेलखंड का उल्लेख हमारी पूरी टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह सिर्फ एक मीडिया मंच नहीं, बल्कि एक जनांदोलन है।

बुंदेलखंड 24x7 ने न केवल समस्याओं को उजागर किया है, बल्कि समाधान की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। क्षेत्रीय कलाकारों, महिलाओं और युवाओं को मंच देने के लिए 'बुंदेली शेफ', 'बुंदेली मेस्ट्रो', और 'बुंदेली बावरा' जैसे कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, जिन्होंने क्षेत्र की कला, संस्कृति और खानपान को राष्ट्रीय पहचान दिलाई है।

इसके अलावा, प्लेटफॉर्म ने बुंदेलखंड को पृथक राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को भी लगातार मजबूती से उठाया है। क्षेत्र में इस दिशा में सक्रिय सामाजिक संगठनों के प्रयासों को मीडिया सपोर्ट देकर, इस जन-आंदोलन को राष्ट्रीय विमर्श में लाने में सफलता हासिल की है।  आज, जब बुंदेलखंड का नाम राष्ट्रीय चर्चा में शामिल हो रहा है, तब ‘बुंदेलखंड 24x7’ की यह उपलब्धि क्षेत्रीय पत्रकारिता की ताक़त और समाज के प्रति उसकी जवाबदेही को दर्शाती है। यह केवल एक मीडिया प्लेटफॉर्म की जीत नहीं, बल्कि पूरे बुंदेलखंड की सामूहिक आवाज़ की जीत है।

Tags