रजत ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़, लखनऊ की समस्त संस्थाओं में किया गया योगाभ्यास

Yoga practice was conducted in all the institutions of Rajat Group of Colleges, Lucknow
 
Yoga practice was conducted in all the institutions of Rajat Group of Colleges, Lucknow
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।रजत ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज़, लखनऊ की समस्त संस्थाओं में आज प्रातः 06 बजे से 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  कुलाधिपति एवं  कुलपति  के निर्देशानुसार “Yoga for One Earth, One Health” थीम के अंतर्गत योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में रजत ग्रुप की वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक  पुष्पलता सिंह के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक/शिक्षिकाएं, शिक्षणेतर कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सर्व प्रथम सभी लोगों ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के विशाखापत्तनम से उदबोधन का सजीव प्रसारण देखा।

तत्पश्चात् योगाभ्यास के साथ-साथ विश्व कीर्तिमान स्थापित किए जाने के उद्देश्य से 11 बार सूर्य नमस्कार भी किया।  सभी ने योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में योगाभ्यास कर एवं योग को नियमित जीवन में अपनाकर स्वस्थ, सुखी और संतुलित जीवन का संकल्प लिया।

Tags