उच्च शिक्षा के विस्तार की दिशा में योगी सरकार की नई पहल: भदोही को मिला 'काशी नरेश विश्वविद्यालय'

Yogi government's new initiative towards expanding higher education: Bhadohi gets 'Kashi Naresh University'
 
उच्च शिक्षा के विस्तार की दिशा में योगी सरकार की नई पहल: भदोही को मिला 'काशी नरेश विश्वविद्यालय'

लखनऊ, 29 अक्टूबर 2025।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और पहुँच को सशक्त बनाने के लिए एक और ऐतिहासिक निर्णय लिया है। अब भदोही (संत रविदास नगर) स्थित काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ज्ञानपुर को 'काशी नरेश विश्वविद्यालय, भदोही' के रूप में स्थापित किया जाएगा। यह कदम ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा बदलाव लाएगा।

विश्वविद्यालय की स्थापना प्रक्रिया

इस विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन किया जाएगा।

  • प्रस्ताव: राज्य सरकार ने इसके लिए उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश, 2025 के प्रख्यापन का प्रस्ताव तैयार किया है।

  • संशोधन: इस संशोधन अधिनियम के तहत धारा-4, धारा-50, धारा-52 तथा अनुसूची में आवश्यक परिवर्तन किए जाएंगे, जिससे प्रस्तावित विश्वविद्यालय का औपचारिक गठन संभव हो सकेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को लाभ

उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों के विद्यार्थियों को अपने ही जनपद में उच्च शिक्षा के अवसर मिलें, जिससे उन्हें महानगरों की ओर पलायन न करना पड़े।

  • शैक्षिक गतिविधियों को नई दिशा: काशी नरेश विश्वविद्यालय, भदोही के गठन से न केवल जनपद के विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय शिक्षा उपलब्ध होगी, बल्कि पूरे पूर्वांचल क्षेत्र में शैक्षिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी।

  • सरकारी प्रयास: मंत्री ने कहा कि सरकार पहले ही गुणवत्तापूर्ण, रोजगारोन्मुख और सुलभ उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठा चुकी है, जिसमें नए विश्वविद्यालयों की स्थापना, स्वायत्तता में वृद्धि और शोधोन्मुख शिक्षा पर बल दिया जा रहा है। काशी नरेश विश्वविद्यालय की स्थापना इसी श्रृंखला का एक और सशक्त अध्याय है।

Tags