मिलेगा मेहनत का फल, मेधावियों के गले में चमकेगा मेडल

You will get the reward of your hard work, medals will shine around the necks of meritorious students
You will get the reward of your hard work, medals will shine around the necks of meritorious students
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के 22वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूर्वाभ्यास के जरिये परखी गयी। माननीय कुलपति प्रा० जेपी पाडेय के निर्देशन में समारोह स्थल प० अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पूर्वाभ्यास किया गया।

इस दौरान शैक्षणिक शोभा यात्रा निकाली गयी तो मेधावियों के बैठने के स्थान और मेडल के क्रम को तय किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम  और विश्वविद्यालय के कुलगीत से हुई। पूर्वाभ्यास के दौरान शैक्षणिक शोभायात्रा में माननीय राज्यपाल की भूमिका में  प्रोफेसर वंदना सहगल शामिल रहीं। 

 मुख्य अतिथि की भूमिका में वित्त अधिकारी केशव सिंह रहे वहीं विशिष्ट अतिथि की भूमिका में प्रोफेसर वीरेंद्र पाठक मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल सहकुलाधिपति श्रीमती आनदीबेन पटेल करेंगी।  वहीं, दीक्षांत समारोह में अलग-अलग पाठक्रमों के छात्रों को डिग्री दी जाएगी। साथ ही स्नातक के और एमटेक, एमफार्मा और एमआर्क के मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कास्य पदक दिया जाएगा, जबकि छात्र-छात्राओं को पीएचडी अवार्ड होगी। आपको बता दें कि बीटेक के बीफार्मा के वीएचएमसीटी के बीआर्क के बीएफएडी के बीडेस केएमबीए के एमसीए के एमबीए आइएनटी के एमसीए आइएनटी पीएचडी के बीवीवोसी के विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी। पूर्व अभ्यास कार्यक्रम में कुलसचिव रीना सिंह सहित अन्य शिक्षण अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे.

Share this story