ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, फोन पर बात करते समय हुआ हादसा

A young man died tragically after being hit by a train while talking on the phone.
 
A young man died tragically after being hit by a train while talking on the phone.

बलरामपुर। बलरामपुर से गोरखपुर की ओर जा रही एक ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बुधवार दोपहर करीब 3 बजे रंजीतपुर गांव के पास पेरा क्षेत्र में कठवा पुल के समीप हुआ।

मृतक की पहचान गोलू यादव (22 वर्ष) पुत्र श्रीराम यादव, निवासी कौवा बेला, थाना कोतवाली देहात, बलरामपुर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलू यादव खाना खाने के बाद रेलवे पटरी के पास जा रहा था और इसी दौरान वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया।

मृतक की पहचान गोलू यादव (22 वर्ष) पुत्र श्रीराम यादव, निवासी कौवा बेला, थाना कोतवाली देहात, बलरामपुर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोलू यादव खाना खाने के बाद रेलवे पटरी के पास जा रहा था और इसी दौरान वह मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास मौजूद स्थानीय मजदूर, जो पास में चल रहे पुल निर्माण कार्य में लगे थे, मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य भी जुटाए हैं। मामले की जांच जारी है।
परिजनों के अनुसार, गोलू यादव की शादी लगभग तीन वर्ष पूर्व हुई थी। उनकी पत्नी नीरज यादव हैं तथा उनकी दो वर्षीय बेटी गुड्डी है। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के सभी पहलुओं की स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।

Tags