बांके से काटकर युवक को उतारा मौत के घाट, हत्या से इलाके में दहशत
 

A young man was killed by cutting him with a stick, panic spread in the area due to the murder
A young man was killed by cutting him with a stick, panic spread in the area due to the murder
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)  आज सुबह एक युवक ने पड़ोस में रह रहे दूसरे युवक की बांके से काट कर हत्या कर दी। वैसे तो हत्यारे को सिरफिरा बताया जा रहा, लेकिन कहा जा रहा है कि वजह कोई खास रही होगी। जो इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात बघौली थाने के उम्मरपुर में हुई। हालात को देखते हुए पुलिस ने वहां डेरा डाल दिया है। गहराई से छानबीन की जा रही है।

इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि बघौली थाने के उम्मरपुर निवासी 23 वर्षीय कमल किशोर उर्फ कमलू पुत्र ओमप्रकाश की उसके पड़ोसी मान सिंह पुत्र देशराज ने बांके से ताबड़तोड़ हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। गांव वाले हत्यारे मान सिंह को सिरफिरा बता रहें है। इस तरह की गई हत्या के पीछे कोई खास वजह रही होगी। हत्या की खबर ने पुलिस को हलकान कर दिया। गांव के हालात को देखते हुए वहां पुलिस ने डेरा डाल रखा है। पूरे मामले पर गहराई से जांच की जा रही है।

Share this story