Powered by myUpchar
युवक की गोली मारकर हत्या, तनाव
Wed, 21 Aug 2024

हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना) पाली थाना क्षेत्र के हसनापुर गांव में एक युवक की पेट में गोली लगने से मौत हो गई है। मृतक के बड़े भाई ने पुरानी रंजिश को लेकर पिता-पुत्रों सहित पांच लोगों पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने रात में मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है।
सूचना पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने रात में मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है।
पुलिस उपाधीक्षक अनुज मिश्र से मिली जानकारी के अनुसार, हसनापुर गांव निवासी गौरव (28) पुत्र संतोष सिंह की सोमवार की देर रात पेट में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई अखिलेश सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में सर्वेश, कादर,शाहनूर, इज़ाद शारुख को नामज़द किया है। एसपी नीरज जादौन ने सोमवार की देर रात करीब एक बजे गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।घटना के बाद से गाँव में तनाव व्याप्त है।