विवेकानंद जयंती पर आज युवा महोत्सव, रामलीला मैदान परिसर में तैयारियां पूर्ण
Youth Festival today to mark Rakshabandhan Jayanti Parties complete on the society premises
Sun, 11 Jan 2026
गोण्डा। कॉमन मैन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में युवा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। महोत्सव को लेकर रामलीला मैदान परिसर में साज-सज्जा सहित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रबंधक धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय तथा कॉमन मैन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया कि इस अवसर पर जनपद की विभिन्न युवा प्रतिभाओं को उनकी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
महोत्सव में राष्ट्रीय युवा विचारक महिम तिवारी, साहित्य मनीषी डॉ. शैलेन्द्र मिश्र एवं जनार्दन सिंह युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और दर्शन से प्रेरित करेंगे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के संचालन का दायित्व प्रसिद्ध संगीतकार कौशल उपाध्याय को सौंपा गया है। कार्यक्रम में पटना के लोकप्रिय गायक सहित स्थानीय युवा कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने में समाजसेवी पंकज श्रीवास्तव, अनिल सिंह, इं. सुरेश कुमार दूबे, पंकज दूबे, के.के. श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, मिंटू गुप्ता, प्रकाश दीप पाण्डेय, अभिषेक राजन पाण्डेय, संजय तिवारी, संजय पाण्डेय एवं बब्बू पाण्डेय सक्रिय सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
