विवेकानंद जयंती पर 12 को होगा युवा महोत्सव

Youth festival to be held on 12th on the occasion of Vivekananda Jayanti
 
Youth festival to be held on 12th on the occasion of Vivekananda Jayanti
गोण्डा।  कॉमन मैन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को भव्य एवं प्रेरणादायी बनाने के लिए तैयारियाँ प्रारंभ हो गई हैं।

कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रबंधक धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने बताया कि इस अवसर पर जनपद की विभिन्न युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राष्ट्रीय युवा विचारक महिम तिवारी तथा साहित्य मनीषी डॉ. शैलेन्द्र मिश्र युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन, विचारों और दर्शन से प्रेरित करेंगे।

महोत्सव को संगीतात्मक रूप से आकर्षक बनाने की जिम्मेदारी संगीतकार कौशल उपाध्याय को सौंपी गई है। कार्यक्रम में पटना के लोकप्रिय गायक के साथ-साथ स्थानीय युवा कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
समारोह में नगर के चित्रांश समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आगामी शनिवार को रामलीला परिसर स्थित रामेश्वरम मंदिर में अपराह्न एक बजे से एक बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक का संयोजन रेल परामर्शदाता पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया जाएगा।
आयोजन को सफल एवं भव्य बनाने में सोसाइटी के अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम, पंकज श्रीवास्तव, अनिल सिंह, इं. सुरेश कुमार दूबे, पंकज दूबे, राजेश तिवारी, मिंटू गुप्ता एवं कौशल उपाध्याय सक्रिय रूप से सहभागी हैं।

Tags