Youth Leadership Forum : स्टडी हॉल ने 13वां मॉडल यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस (SHMUN) आयोजित किया

लखनऊ, अक्टूबर 2025। स्टडी हॉल स्कूल ने 11 और 12 अक्टूबर 2025 को अपने बहुप्रतीक्षित 13वें मॉडल यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस (SHMUN) का सफल आयोजन किया। यह दो दिवसीय आयोजन छात्रों को वैश्विक कूटनीति और नेतृत्व कौशल को समझने का एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है।
इस वर्ष के सम्मेलन में 8 स्कूलों के 120 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रमुख रूप से विबग्योर, CMS गोमती नगर, ला मार्टिनिएरे गर्ल्स कॉलेज और स्टडी हॉल स्कूल शामिल थे। इमार्ट, M.R. जयपुरिया स्कूल और सेंट फ्रांसिस स्कूल से भी कई व्यक्तिगत प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
विषय और समितियों का गठन
इस वर्ष के SHMUN का विषय था Per Angusta Ad Augusta — "कठिनाइयों के माध्यम से सम्मान तक।" सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र की कार्यप्रणाली का अनुकरण करते हुए पाँच प्रमुख समितियों का गठन किया गया:
-
इंटरनेशनल प्रेस कमेटी
-
लोक सभा
-
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC)
-
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC)
-
दो संयुक्त संकट समितियाँ
छात्रों ने विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व किया, गहन शोध किया, प्रस्ताव तैयार किए और जटिल वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श कर तुरंत समाधान पर पहुँचने की कोशिश की।

नेतृत्व और जिम्मेदारी का विकास
स्टडी हॉल के छात्र और इस वर्ष के SHMUN के प्रमुख, ज्योतिर्मय, ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, "SHMUN हमें वास्तविक विश्व मुद्दों को समझने और देशों के सहयोग से समाधान निकालने का अवसर देता है। इस सम्मेलन का नेतृत्व करना मेरे लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन अत्यंत संतोषजनक अनुभव रहा।"

SHEF की संस्थापक और CEO, डॉ. उर्वशी साहनी, ने इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "SHMUN केवल एक सम्मेलन नहीं है। यह एक ऐसा मंच है जहाँ युवा प्रतिभाएँ नेतृत्व, आत्मविश्वास और समझदारी विकसित करती हैं। यह पहल स्टडी हॉल की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसमें हम छात्रों को दुनिया में जिम्मेदारी और सोच-समझकर भाग लेने के लिए तैयार करते हैं।" प्रधानाचार्य, मीनाक्षी बहादुर, ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि SHMUN छात्रों में आत्मविश्वास, गहन सोचने की क्षमता और टीमवर्क बढ़ाने का एक सशक्त मंच है, जहाँ वे वैश्विक मुद्दों में गहराई से शामिल होते हैं।

