Powered by myUpchar

युवाओं ने नशा मुक्त बागपत बनाने का लिया संकल्प, कार्यशाला समापन पर वितरित किए गए प्रमाण पत्र

The youth took a pledge to make Baghpat drug free, certificates were distributed at the end of the workshop
 
The youth took a pledge to make Baghpat drug free, certificates were distributed at the end of the workshop
बड़ौत दिनांक 10 अक्टूबर 2024 -- गुरुवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केन्द्र बागपत और मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर नशीली दवाओं की लत और मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों पर आधारित एक दिवसीय विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ संस्थान के आचार्य डॉ. अजीत सिंह और जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलेभर से आए 50 युवाओं को नशे से बचाव और इसके खतरों पर जागरूक किया गया। सभी प्रतिभागियों को कार्यशाला समापन पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यशाला के पहले सत्र में शिक्षाविद् डॉ. सत्यवीर सिंह ने मादक पदार्थों के दुरुपयोग के गंभीर परिणामों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ये दवाएं दीर्घकालिक बीमारियों के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक जीवन पर भी बुरा असर डालती हैं। हमारे समाज में नशे की लत बढ़ रही है, जो एक चिंता का विषय है। लेकिन शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने नशा पीड़ितों के उपचार में चिकित्सा परामर्श, पुनर्वास केंद्रों और परिवार के समर्थन की आवश्यकता पर बल दिया।

जिला युवा अधिकारी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि युवाओं की भूमिका देश की दिशा और दशा तय करने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कार्यशाला में जीवन कौशल, नशा मुक्त समाज और सकारात्मक जीवनशैली जैसे विषयों पर जानकारी दी। प्रशिक्षण के अंत में युवाओं को संकल्प दिलाया गया कि वे अपने गांव और समाज में नशे से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे और उन्हें पुनर्वास केंद्रों से जोड़ेंगे।

क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के आचार्य अजीत सिंह और एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट ललित जैन ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आज के निर्णय हमारे भविष्य को निर्धारित करते हैं। युवाओं को अपने विचार और कर्मों को सही दिशा में ले जाने पर जोर देना चाहिए। जब युवा सजग होंगे तो वे मादक पदार्थों से दूर रहेंगे और जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे।

सीएचसी बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत ने युवाओं को मानसिक स्वास्थ्य, तनाव, और डिप्रेशन से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मजबूत इच्छाशक्ति से हम मादक पदार्थों की लत से छुटकारा पा सकते हैं। हार्टफुलनेस संस्थान के ट्रेनर परितोष मित्तल और डॉली कालरा ने ध्यान का अभ्यास कराया और बताया कि ध्यान हमें आंतरिक शांति और बाहरी ऊर्जा को अवशोषित करने में मदद करता है।

यूथ लीडर अमन कुमार ने "मेरा युवा भारत" प्लेटफार्म की जानकारी दी और विकसित भारत निर्माण के कार्यक्रमों पर चर्चा की। इस दौरान विशेष कैंप लगाकर युवाओं को "मेरा युवा भारत" वॉलंटियर के रूप में पंजीकृत किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में नीतीश भारद्वाज, संयम सिंह, सुषमा त्यागी, गुलफ़्सा, अमीर खान, परम शर्मा और साहिल का योगदान रहा।

Tags