YRF ने ‘वॉर 2’ का ट्रेलर किया लॉन्च: ऋतिक रोशन और एनटीआर की 25 साल की सिनेमाई यात्रा को मिला भव्य मंच

YRF launches 'War 2' trailer: Hrithik Roshan and NTR's 25 years of cinematic journey gets a grand platform
 
YRF ने ‘वॉर 2’ का ट्रेलर किया लॉन्च
मुंबई। यश राज फिल्म्स (YRF) ने साल 2025 की सबसे चर्चित और बड़ी एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया है। फिल्म में सुपरस्टार ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

फिल्म के ट्रेलर को 25 जुलाई को रिलीज करने के पीछे एक खास वजह है — इस दिन भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज सितारे, ऋतिक और एनटीआर, अपने अभिनय करियर के 25 वर्षों का जश्न मना रहे हैं। YRF ने इस खास अवसर को ट्रेलर लॉन्च से जोड़कर एक ऐतिहासिक पल को सिनेमा प्रेमियों के लिए और भी यादगार बना दिया।

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ यशराज स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है। फिल्म की कहानी दो बेहद ताकतवर और टकराव से भरे किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे से ऐसे भिड़ते हैं कि यह संघर्ष लंबे समय तक दर्शकों के ज़ेहन में छाया रहेगा। ट्रेलर एक्शन, इमोशन और रहस्य से भरपूर है और फिल्म के ग्रैंड स्केल की झलक देता है।

🔗 ट्रेलर देखने के लिए क्लिक करें:

‘वॉर 2’ इस स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य महिला किरदार में नजर आएंगी।

Tags