ई-रिक्शा संचालन हेतु दिनांक 01.06.2024 को लॉटरी व्यवस्था के माध्यम से जोन आवंटन किया जायेगा
ई-रिक्शा सत्यापन हेतु दिनांक 01.01.2024 से 15.01.2024 तक निशुल्क फार्म बांटे गये थे तथा वर्तमान में यह प्रक्रिया ऑनलाईन लखनऊ पुलिस की वेबसाईट http://lucknowpolice.up.gov.in के माध्यम से संचालित की जा रही है। इस फार्म में नाम, पता, फोटो, आपराधिक इतिहास आदि आवश्यक जानकारी के अतिरिक्त ऐसे तीन जोन का विकल्प भी दिया गया है जहां ई-रिक्शा चालक/स्वामी अपनी ई-रिक्शा का संचालन करना चाहता है। यह तीन विकल्प ई-
रिक्शा चालक/स्वामी द्वारा स्वेच्छा से अवरोही (घटते) क्रम में भरे जाने थे।
ई-रिक्शा सत्यापन की प्रक्रिया के तहत ऑफलाईन अथवा ऑनलाईन आवेदन करने वाले ई-रिक्शा चालक/स्वामी को उनके द्वारा भरे गये जोन के आधार पर ई-रिक्शा संचालन हेतु दिनांक 01.06.2024 को लॉटरी व्यवस्था के माध्यम से जोन आवंटन किया जायेगा। जोन आवंटन की प्रक्रिया की पारदर्शिता के दृष्टिगत उक्त दिनांक को समय 17.00 बजे सभी ई-रिक्शा चालक/स्वामी रिजर्व पुलिस लाइन्स, लखनऊ पहुंचकर लॉटरी में उपस्थित होकर अपने-अपने आवंटित जोन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। लॉटरी में जोन आवंटन के पश्चात ई-रिक्शा चालकों को एक माह का समय (30 जून 2024 तक) प्रदान किया जायेगा, इस एक माह के समय में चालकों द्वारा निम्न कार्यवाही किया जाना आवश्यक होगा :- 1-सभी अपना-अपना कलर कोडेड स्टीकर लखनऊ पुलिस की वेबसाईट http://lucknowpolice.up.gov.in से डाउनलोड करके ई-रिक्शा पर प्रदर्शित करेंगे। यदि कलर कोडेड स्टीकर डाउनलोड करने में कोई समस्या आती है तो यातायात पुलिस कार्यालय में जाकर अपना स्टीकर
प्राप्त कर सकेंगे।
2- कलर कोडेड स्टीकर डाउनलोड करते समय भी अपना सम्पूर्ण विवरण वेबसाईट पर भरेंगे।
3- 30 जून 2024 तक प्रत्येक दशा में यह प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। 01 जुलाई 2024 से बिना स्टीकर
अथवा निर्धारित रूट से अन्यथा चल रहे ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। 4- इस एक माह की अवधि में यदि ई-रिक्शा चालक/स्वामी के अन्य कोई सुझाव/आपत्ति होंगे तो उस पर भी विचार किया जायेगा।