आल इंग्लैंड ओपन: मौजूदा चैंपियन यामागुची सेमीफाइनल में बाहर
बमिर्ंघम, 19 मार्च (आईएएनएस)। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन जापान की अकाने यामागुची चीन की ओलम्पिक चैंपियन चेन यूफेई से आल इंग्लैंड ओपन के महिला एकल सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गयीं।
Sun, 19 Mar 2023
बमिर्ंघम, 19 मार्च (आईएएनएस)। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और मौजूदा चैंपियन जापान की अकाने यामागुची चीन की ओलम्पिक चैंपियन चेन यूफेई से आल इंग्लैंड ओपन के महिला एकल सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गयीं।
शनिवार के मुकाबले से पहले यामागुची का चेन के खिलाफ बेहतर करियर रिकॉर्ड था और उन्होंने 26 मुकाबलों में से 17 जीते थे।
लेकिन चेन ने इस बार 37 मिनट तक चले मुकाबले में यामागुची को 21-17, 21-8 से हरा दिया। चेन का खिताब के लिए दूसरी सीड दक्षिण कोरिया की आन सी यंग से मुकाबला होगा जिन्होंने अन्य सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जू-यिंग को तीन गेमों के संघर्ष में 17-21, 21-19, 24-22 से हराया।
पुरुष एकल में 2021 के चैंपियन मलेशिया के ली जी जिया को सेमीफाइनल में चीन के शी यूकी ने 21-19, 21-13 से हराया।
2018 के चैंपियन का फाइनल में टीम साथी ली शिफेंग से मुकाबला होगा जिन्होंने डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन को 21-11, 19-21, 21-18 से पराजित किया।
--आईएएनएस
आरआर
