सीरिया में इमारत गिरने से 11 की मौत
दमिश्क, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सीरिया के अलेप्पो प्रांत में रविवार को एक रिहायशी इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी साना ने ये जानकारी दी है।
Sun, 22 Jan 2023
दमिश्क, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सीरिया के अलेप्पो प्रांत में रविवार को एक रिहायशी इमारत गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी साना ने ये जानकारी दी है। पानी के रिसाव के कारण पांच मंजिला इमारत ढह गई। इस इमारत में तकरीबन 30 परिवार रहते थे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ बताया कि बचाव कर्मी जीवित बचे लोगों को ढूंढने और उन्हें मलबे से निकालने का काम कर रहे हैं।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी
