21 करोड़ का भैंसा सुलतान पीता है ब्लैक डॉग और 100 पाइपर जैसी शराब

 
21 करोड़ का भैंसा सुलतान पीता है ब्लैक डॉग और 100 पाइपर जैसी शराब
सुलतान 7 साल 10 महीने का एक मुर्रा नस्ल का भैंसा है। मुर्रा नस्ल दूध देने वाले जानवरों जैसे गाय भैंस आदि में सबसे अच्छी नस्ल मानी जाती है। सुलतान के मालिक नरेश ने उसे रोहतक से 2 लाख 40 हजार रुपए में पांच साल पहले खरीदा था। जानिये और क्या ख़ास है इस सुलतान में । देखें आगे की स्लाइड में

Tags