IPS बनने की मन्नत लेकर 121 लीटर गंगाजल कंधे पर उठाए हरिद्वार से निकला इंटर का छात्र राहुल

With a vow to become an IPS, Intermediate student Rahul left Haridwar carrying 121 liters of Ganga water on his shoulders

 
IPS बनने की मन्नत लेकर 121 लीटर गंगाजल कंधे पर उठाए हरिद्वार से निकला इंटर का छात्र राहुल

सावन का पवित्र महीना आते ही उत्तर भारत में शिवभक्तों की आस्था कांवड़ यात्रा के रूप में सड़कों पर उमड़ पड़ती है। हजारों-लाखों श्रद्धालु हरिद्वार, गंगोत्री और गौमुख जैसे तीर्थस्थलों से गंगाजल लेकर अपने-अपने निवास स्थानों की ओर पैदल यात्रा करते हैं। इन श्रद्धालुओं में से एक हैं दिल्ली के नरेला इलाके में रहने वाले राहुल, जिनकी कांवड़ यात्रा इस बार चर्चा में है।

इंटर में पढ़ने वाला यह युवा भक्त भगवान शिव से एक अनोखी मन्नत लेकर हरिद्वार से कांवड़ उठाकर निकला है। राहुल ने 121 लीटर गंगाजल अपने कंधे पर उठाकर लगभग 220 किलोमीटर की यात्रा शुरू की, जिसका बड़ा हिस्सा वह पूरा कर चुका है। उसका उद्देश्य सिर्फ भोलेनाथ की आराधना नहीं, बल्कि अपनी प्रेमिका के लिए एक विशेष मुराद भी है—वह चाहता है कि उसकी गर्लफ्रेंड एक दिन IPS अधिकारी बने।

बड़ौत-मुजफ्फरनगर कांवड़ मार्ग पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए राहुल ने बताया कि यह उसकी चौथी कांवड़ यात्रा है। पिछले वर्ष उसने 101 लीटर गंगाजल लेकर यह यात्रा पूरी की थी और इस बार उसने 20 लीटर अधिक जल उठाया है। राहुल ने बताया कि उसकी प्रेमिका सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही है, और वह हर साल शिवभक्ति के साथ यह व्रत इसलिए करता है ताकि भगवान उसकी यह मुराद पूरी करें।
उसने यह भी कहा कि जब तक उसकी प्रेमिका IPS नहीं बन जाती और उनकी शादी नहीं हो जाती, वह हर साल कांवड़ यात्रा करता रहेगा। इस बार भी वह बिना किसी बड़ी कठिनाई के करीब 150 किलोमीटर की दूरी पूरी कर चुका है।
हर साल की तरह इस बार भी केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों से लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंच रहे हैं। कुछ लोग 1 लीटर गंगाजल उठाते हैं, तो कुछ 100 लीटर से भी अधिक। सजे-धजे कांवड़, डाक कांवड़ और युवाओं की टोली इस धार्मिक यात्रा को और भी मनमोहक बना देते हैं।
राहुल की यह आस्था और प्रेम के प्रति समर्पण कांवड़ यात्रा को एक नया आयाम देता है, जो इस पवित्र यात्रा में भक्ति के साथ-साथ इंसानी जज्बातों को भी उजागर करता है।

Tags