प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल लीग ,हिमाचल एफसी ने फाइनल में प्रवेश किया

Himachal Football League
सत्यदेव शर्मा सहोड़
Sports News Himachal Pradesh ऊना। प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल लीग के पिछले सभी मैच जीतने के बाद पूल-बी में टॉप टीम हिमाचल फुटबॉल क्लब ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। आज खेले गए मैच में हालांकि हिमाचल एफसी को हार का मुंह देखना पड़ा, बावजूद इसके हिमाचल एफसी ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। बुलधवार को साईं कांगड़ा एफसी और टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड में निर्णायक मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति बनी हुई है।
दोनों टीमें बराबर प्वाइंट लेकर टाई किए हुए हैं। प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल लीग के तहत मंगलवार को दो मैच खेले जाने थे। लेकिन शाहपुर एफसी के न पहुंच पाने के चलते शिवा एफसी को वॉकओवर दिया गया। हरोली उपमंडल के खड्ड स्थित फुटबॉल स्टेडियम में दूसरा मैच हिमाचल फुटबॉल क्लब और समरहिल शिमला एफसी के बीच खेला गया। पहले हॉफ तक समरहिल शिमला एफसी ने 1-0 की बढ़त बना ली थी। दूसरे हॉफ में भी दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं किया जा सका। समरहिल शिमला एफसी की ओर से एकमात्र गोल मैच के 23वें मिनट में सुशांत केन ने किया।
आज के मैच
हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के मीडिया को-ऑर्डिनेटर सत्यदेव शर्मा ने बताया कि हरोली उपमंडल के खड्ड फुटबॉल स्टेडियम में प्रबल टीएमटी हिमाचल फुटबॉल लीग के तहत दो मैच खेले जाएंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 12:00 बजे पहला मैच साईं कांगड़ा एफसी बनाम टेक्ट्रो स्वाड्स यूनाईटेड एफसी के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच बाद दोपहर तीन बजे वेंगा व्वायस कुल्लू एफसी बनाम समरहिल यूनाईटेड एफसी के बीच खेला जाएगा।