SA20 2024 : MI Cape Town और Pretoria Capitals के बीच खेले गए मैच में किस टीम ने जीता मैच जानिए
Kyle Verreynne के शतक से फिर नहीं जीत पाई Pretoria Capitals टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI Cape Town टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 248 रन एक विशाल स्कोर बनाया था , इसके साथ में 248 रनों का पीछा करने उतरी मैदान में Pretoria Capitals टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन ही बना पाई थी इस तरह से MI Cape Town ने 34 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया था |
वही बात करे MI Cape Town की बल्लेबाजी की तो van der Dussen ने 9 बॉल खेल कर 3 छके की मदद से 21 रनों की पारी खेल कर Parnell का शिकार हो गए थे , MI के विकेट कीपर बल्लेबाज Rickelton ने 45 गेंदों में 5 छक्के और 10 चौके की मदद से 90 रनों आउट हो गएअपने शतक से 10 रनों से चुक गए थे , वही Livingstone ने 12 रनों ही आउट होकर मैदान से चले गए थे Sam Curran ने 12 बॉल खेलकर 22 रनों की पारी खेल कर आउट हुए थे , Dewald Brevis ने 32 गेंदों में 6 छक्के और 3 चौके की मदद से 66 रनों की पारी खेले थे इसके साथ कप्तान Pollard ने 7 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौके की मदद से 27 रन बना नॉट आउट रहें थे वही बात करे Pretoria की गेंदबाजी की तो Eathan Bosch ने 4 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट लिए थे , Dupavillon ने 1 विकेट लिया था |
Kyle Verreynne ने 116 रनों की शतकिये पारी खेली
Pretoria Capitals की बल्लेबाजी की तो Kyle Verreynne ने 116 रनों की शतकिये पारी खेली लेकिन फिर अपने को जीता नही सके थे Philip Salt ने 26 रन बना कर आउट हो गए थे , और Wayne Parnell (c) ने सिर्फ 23 रन बना कर Pollard का शिकार हो गए थे Adil Rashid नॉट आउट रह कर 21 रन बनाये थे इसके आलावा कोई बल्लेबाजो ने रन नही बना पाए थे और पूरी टीम 8 विकेट पर 214 रन ही बना पाई थी वही बात करे MI की गेंदबाजी की तो Nuwan Thushara ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए थे ,Kagiso Rabada ने विकेट लिए थे Sam Curran ,Nealan van Heerden ,Kieron Pollard इन सभी गेंदबाजो ने 1-1 विकेट लिए थे |