England vs India Test Live : दूसरे टेस्ट मैच इस खिलाडी ने किया डेब्यू India के दोनों ओपनर बल्लेबाज मैदान में 

England vs India Test Live: This player made his debut in the second test match. Both the opener batsmen of India are in the field.
This player made his debut in the second test match. Both the opener batsmen of India are in the field.
England vs India Test Live : India और  England  के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला है। india team  इस समय  0-1 से पीछे चल  रही है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय team  को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में india ने  सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगा। दूसरा टेस्ट Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium,  में खेला जा रहा है। Indian captain Rohit Sharma  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
 

india ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया india इस समय मैदान में खेल रही है ओपनर बल्लेबाज Yashasvi Jaiswal और rohit sharma मैदान में खेला रहे है |

Rajat Patidar made his test debut

दुसरे टेस्ट मैच में Rajat Patidar  टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें KL Rahul की जगह टीम में शामिल किया गया है। रजत भारत के लिए एक वनडे खेल चुके हैं। वहीं की तरफ से England के लिए भी Shoaib Bashir  ने डेब्यू किया।  Rajat Patidar   और अभी भी  को Sarfaraz को टेस्ट मैच में  इंतजार करना पड़ेगा । 

Who is in the 2nd Test squad for India (Playing XI) 2024  Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma(c), Shubman Gill, Rajat Patidar, Shreyas Iyer, Srikar Bharat(w), Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Jasprit Bumrah, Mukesh Kumar

Who is in the 2nd Test squad for England (Playing XI) 2024  Zak Crawley, Ben Duckett, Ollie Pope, Joe Root, Jonny Bairstow, Ben Stokes(c), Ben Foakes(w), Rehan Ahmed, Tom Hartley, Shoaib Bashir, James Anderson

Jadeja की जगह  Kuldeep Yadav को दुसरे टेस्ट मैच मौका दिया गया

Jadeja की अनुपस्थिति में  Kuldeep Yadav को दुसरे टेस्ट मैच मौका दिया गया है अब देखना यह है कि क्या Indian team  Jasprit Bumrah के रूप में केवल एक ही तेज गेंदबाज के साथ उतरती है या फिर अतिरिक्त स्पिनर के रूप में washington beautiful  को मौका दिया जाता है। वैसे उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के युवा स्पिनर Saurabh Kumar भी टीम में शामिल हैं। जहां भारत के विश्व स्तरीय स्पिनरों को इंग्लैंड के सामने संघर्ष करना पड़ा, वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने भी टर्निंग ट्रैक पर निराश किया। बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने अपने पहले ही टेस्ट में दमदार प्रदर्शन किया |

Share this story