ICC Under 19 World Cup 2024 : Jamie Dunk के अर्ध शतक से Scotland U19 ने बनाये इतने रन
ICC Under 19 World Cup 2024 :इस समय साउथ अफ्रीका में चल रहे आईसीसी अंडर 19 विश्व कप चल रहे है ,आज का मैच Scotland U19 और Namibia U19 के बीच 16th Place Play Off का 32nd मैच Willowmoore Park, Benoni के मैदान में खेला जा अह है Scotland U19 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने करने का फैसला किया था और यह मैच भारतीय समयानुसार 1:30 बजे से यह मैच शुरू हो गया था |
SCOU19 150/4 (34)
CRR: 4.41
Scotland U19 opt to bat
Jamie Dunk ने 87 गेंद में 8 चौके की मदद से 76 रनों की पारी खेली
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Scotland ने 34 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए है Scotland के ओपनर बल्लेबाज ने Jamie Dunk और Adi Hegde करने आये है लेकिन इनके ओपनर बल्लेबाज Adi Hegde ने 6 बॉल खेल कर 1 रन ही बना कर Jack Brassell की गेंद पर JW Visagie को कैच दे बैठे थे , इनकी जगह पर Alec Price बल्लेबाजी ये भी 3 बॉल खेल कर 1 रन बना कर Junior Kariata की गेंद पर Faf du Plessis ने कैच पकड़ा लिया था
Scotland के कप्तान और विकेट कीपर Owen Gould आये बल्लेबाजी करने तो 58 बॉल में 5 चौके की मदद से 35 रनों का योगदान दिया था इन का विकेट PD Blignaut ने लिया था ,और इस समय मैदान में ओपनर Jamie Dunk ने 87 गेंद में 8 चौके की मदद से 76 रनों की पारी खेल कर Blignaut का शिकार हो गये थे | इनके साथ Uzair Ahmad ने 44 गेंदों में 2 चौके की मदद से 28 रनों की पारी खेल का मैदान में खेल रहे है वही बात करे Namibia U19 की गेंदबाजी की तो PD Blignaut ने 2 विकेट लिए है Jack Brassell और Junior Kariata ने 1-1 विकेट लिए है |
Who is in the 32thICC Under 19 World Cup 2024 squad for Namibia U19 (Playing XI) 2024 Gerhard Rensburg, Johannes de Villiers, Johannes Visagie(w), Zacheo van Vuuren, Alexander Volschenk(c), Ben Brassell, Jack Brassell, PD Blignaut, Hanro Badenhorst, Faf du Plessis, Junior Kariata |
Who is in the 32thICC Under 19 World Cup 2024 squad for Scotland U19 (Playing XI) 2024 Jamie Dunk, Adi Hegde, Alec Price, Owen Gould(w/c), Uzair Ahmad, Bahadar Esakhiel, Rory Grant, Logan Briggs, Nikhil Koteeswaran, Ibrahim Faisal, Qasim Khan |