43वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप का चयन ट्रायल रविवार को

Selection trials for 43rd Junior National Kho-Kho Championship on Sunday
Selection trials for 43rd Junior National Kho-Kho Championship on Sunday
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय). खो-खो फेडरेशन आफ इण्डिया के संरख्क्षण में 43 वीं जूनियर नेशनल खो-खो बालक-बालिका चैंपियनशिल का आयोजन महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम, अलीगढ, उ0प्र0 में किया जा रहा है।

दिनांक 25 नवम्बर 2024 से 29 नवम्बर तक आयोजित होने वाली खो-खो चैंपियनशिप हेतु चयन ट्रायल महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम अलीगढ़ में दिनांक 17 नवम्बर 2025 को प्रातः 8.00 बजे से होगा। जिसमें केवल उ0प्र0 के पात्र खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 29 नवम्बर तक इसी स्टेडियम में होगा।

राष्ट्रीय जूनियर खो-खो चैंपियरशिप चयन ट्रायल के मुख्य को-आईनेटर डा0 राकेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अलीगढ़ तथा को-आर्डिनेटर रविकांत किश्रा है। साथ ही चयन प्रक्रिया के पेनल में एनआइएस खो-खो कोच के साथ खो-खो फेडरेशन आफ इण्डिया के प्रतिनिधि भी शामिल है। चयन संबधी अधिक जानकारी हेतु मुख्य समन्वयक बीएसए अलीगढ़ मोबाइल 9519377509 तथा समन्वयक रविकांत मिश्रा मोबाइल 9335424899 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share this story