69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025: लखनऊ में 'लघु भारत' की झलक

69th National School Athletics Championships 2025: A glimpse of 'Mini India' in Lucknow
 
69th National School Athletics Championships 2025: A glimpse of 'Mini India' in Lucknow

लखनऊ, 12 दिसंबर 2025:माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 (अंडर-17 बालक/बालिका) की सभी तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। यह पाँच दिवसीय भव्य आयोजन 13 दिसंबर 2025 से 17 दिसंबर 2025 तक कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में होगा।

41 टीमों का लखनऊ आगमन

  • प्रतियोगिता के लिए देश के सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और विभिन्न संगठन/सोसाइटीज सहित कुल 41 टीमों का लखनऊ आगमन हो चुका है।

  • "अतिथि देवो भव" की भावना के अनुरूप, देशभर से आए सभी आगंतुकों का स्वागत लखनऊ की तहज़ीब के अनुसार किया गया।

  • प्रत्येक टीम का स्वागत उनके लाइजनिंग ऑफिसर द्वारा डिबोर्डिंग स्टेशन पर किया गया। इसके बाद सभी टीमों को रजिस्ट्रेशन के लिए आवंटित बस/कार द्वारा प्रतियोगिता स्थल पर पहुँचाया गया।

o0

 व्यवस्थाएँ और प्रशासनिक तत्परता

  • भोजन व्यवस्था: प्रतिभागियों, कोच/मैनेजर आदि के भोजन की व्यवस्था प्रतियोगिता स्थल के साथ-साथ सभी टीमों के आवासीय स्थल पर भी की गई है।

  • रजिस्ट्रेशन: टीमों के रजिस्ट्रेशन का कार्य तेज़ी से गतिमान है और आज देर रात तक सभी टीमों का पंजीकरण पूर्ण कर लिया जाएगा।

hi

  • उद्घाटन समारोह: उद्घाटन समारोह में प्रस्तुत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) भी किया गया।

  • प्रशासनिक उपस्थिति: संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार, उप शिक्षा निदेशक रेखा दिवाकर, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सहित सभी अधिकारी और कार्मिक प्रतियोगिता स्थल पर उपस्थित रहे।

  • निर्देशन: संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने आए हुए सभी कोच एवं मैनेजर के साथ एक बैठक कर उन्हें प्रतियोगिता से संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और कल से गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में अगले पाँच दिनों तक एक लघु भारत की झलक दिखाई देगी।

 p[p

निष्पक्षता और व्यावसायिक मार्गदर्शन

  • निर्णायक मंडल: मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर राज्य विद्यालयीय क्रीड़ा संस्थान, अयोध्या के द्वारा 25 निर्णायकों की एक टीम नियुक्त की गई है, जो निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ प्रतियोगिता संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करेगी।

p[p

  • कौशल विकास पहल: प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय (उत्तर प्रदेश सरकार) और एचसीएल फाउंडेशन की संयुक्त पहल के तहत स्किल रथ मोबाइल वैन प्रतियोगिता स्थल पर उपलब्ध रहेगी, जिससे देशभर से एकत्रित युवाओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

  • वैज्ञानिक नवाचार: डॉ. दिनेश कुमार ने यह भी बताया कि रीजनल साइंस सिटी लखनऊ की भी एक मोबाइल वैन प्रतियोगिता स्थल पर उपलब्ध रहेगी, जिससे देश भर से जुटे युवा नवीनतम वैज्ञानिक नवाचार के बारे में जान सकेंगे और लाभान्वित हो स

Tags