BBL 2024-25 : बिग बैश लीग में हुआ बड़ा हादसा
हिल्टन कार्टराइट को लगी चोट
मेलबर्न के लिए बल्लेबाजी में तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन गेंदबाजी के दौरान टीम के साथ एक बड़ा हादसा हो गया, जिसके कारण मैदान पर एंबुलेंस तक भी बुलाना पड़ गया। दरअसल दूसरी पारी में मेलबर्न की फील्डिंग के दौरान हिल्टन कार्टराइट को गर्दन की भयानक चोट लग गई।
चोट इतनी गंभीर थी कि उनके लिए फौरन एंबुलेंस को बुलाना पड़ा। इस घटना को देखकर स्टेडियम में मैच देखने आए फैंस भी पूरी तरह से सन्न रह गए। यह घटना पारी के 13वें ओवर में हुई जब कूपर कोनली के शॉट पर हिल्टन कार्टराइट चौका बचाने के लिए डाइव लगाया था। इस दौरान उन्हें दर्दनाक में दर्दनाक चोट लग गई।
पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया
बिग बॉस लीग 2024-25 का पहले मुकाबले में मेलबर्न के लिए कुछ भी ठीक नहीं घटा। मुकाबले में मेलबर्न ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया था। मेलबर्न के लिए बल्लेबाजी में टॉम करन और कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा 37-37 रन बनाए।
इसके अलावा और कोई भी खिलाड़ी बल्लेबाजी में अपना कमाल नहीं दिखा सके।इसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया था। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए कूपर कोनली ने 51 गेंद में 64 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा कप्तान एश्टन टर्नर ने भी नाबाद 37 रनों का योगदान दिया। हालांकि, पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ खास नहीं थी। टीम ने सिर्फ 15 रन के स्कोर पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे।
Hilton Cartwright: Sustains a neck injury - https://t.co/NRIYfL7EVp
— #FantasyCricket 🏏 (@RotoWireCricket) December 16, 2024